WWE के ट्विटर अकाउंट ने अगले हफ्ते के लिए बड़े टीज़र को ट्वीट किया है. वो सन्देश काफी आसान था और उसे देखकर लग रहा था कि इस हफ्ते रॉ में कुछ बड़ा होने वाला है। उस ट्वीट में आंद्रे द जाइंट की फोटो भी शामिल थी, जोकि WWE ने रैसलमेनिया 29 के दौरान 2013 में लॉन्च किया था। वो ट्वीट फैन्स नीचे देख सकते हैं:
शायद कंपनी उस ट्वीट के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन की और इशारा कर रहे हैं। PWInsider के माइक जॉनसन के मुताबिक डॉक्टर ने स्ट्रोमैन को एल्बो चोट के बाद मेडिकल क्लियरेंस दे दी है। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ कस एपिसोड में WWE ने इस बात का एलान किया कि रोमन रेन्स अगले हफ्ते आकर समरस्लैम के लिए अपने प्लान के बारे में बताएंगे और उसी दिन माइक जॉनसन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के वापसी की खबर को रिपोर्ट किया। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार रेन्स और स्ट्रोमैन की फिउड का अंतिम सागा एक्सट्रीम रूल्स में होना था, जिसका विजेता ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर से भिड़ते। स्ट्रोमैन के चोटिल होने के कारन कंपनी को प्लान को बदलकर लैसनर के युनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच को कराना पड़ा। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रोमैन अगले हफ्ते रॉ में आकर रेन्स के सेगमेंट में दखल दे सकते हैं और उसके बाद उनकी फिउड को आगे लेकर जाया सकता हैष मंडे नाइट रॉ में ज्यादा समय नहीं रह गया है, जो भी होगा अगले हफ्ते पता ही चल जाएगा. फिर चाहे वो स्ट्रोमैन हो या फिर रेन्स और नहीं तो बिल्कुल ही अलग। अगले हफ्ते वाली रॉ देखने वाली होगी।