स्मैकडाउन लाइव का कल जिस तरह अंत हुआ उसके पूरा WWE यूनिवर्स हैरान है। जॉन सीना और जिंदर महल के मैच में बैरन कॉर्बिन ने दखलअंदाजी की। जिसके बाद बैरन कॉर्बिन को इसका नतीजा भुगतना पड़ा। जॉन सीना को मारने के चक्कर में बैरन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से होथ धो लिया। कॉर्बिन जब रैंप से वापस जा रहे थे तब उन्हें लगा की ये मनी इन द बैंक कैश कराने का अच्छा मौका है। लेकिन सीना ने उनका ध्यान भटका दिया। और जिंदर महल ने उन्हें रोल कर ये टाइटल फिर अपने नाम कर लिया। जब स्मैकडाउन लाइव ऑफ एयर गया तो WWE यूनिवर्स ने लीड प्रोड्यूसर और क्रिएटिव हैड को इसके बारे में बताया की आखिर ऐसा क्यों किया गया था। इसके बारे में रोड डॉग ने फिर ट्वीट कर जानकारी दी गई।
कई लोगों ने इसके लिए शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन को जिम्मेदार ठहराया है। एक मौके को इस तरह गंवाना कहीं ना कहीं गलत है। और वो तब जब एक रैसलर को लोग पसंद ना करते हों। नए रैसलर को पुश करना चाहिए था ना की जॉन सीना को। क्योंकि नए टैलेंट को जितना मौका देंगे उतना अच्छा है। खैर अब बैरन कॉर्बिन का भविष्य इसके बाद खतरे में पड़ गया है। समरस्लैम में उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ होना है। और इसके बाद जॉन सीना रॉ में आ जाएंगे। लेकिन बैरन कॉर्बिन का क्या होगा ये किसी को नहीं पता है।