WWE स्टार हीथ स्लेटर मैंस रॉयल रम्बल मैच में उस तरह से शुरुआत नहीं कर सके जिस तरह से वो चाहते थे। हालांकि वो इस मुकाबले में एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे। एंट्री के दौरान बैरन कॉर्बिन ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसकी वजह से वो रिंग में देर से आए। रिंग में आते ही उन्होंने शेमस को एलिनिमेट कर दिया। शेमस भी उसी वक्त रिंग में घुसे थे। स्लेटर लगातार हार पर हार झेल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण कठिन प्रतिद्वंदियों से सामना करना हैं। स्लेटर को मजबूत बनाने के लिए रायनो ने यह फैसला लिया था। रॉयल रम्बल में सबसे तेज एलिमिनेशन का रिकॉर्ड केन के नाम दर्ज है। 2009 में सैंटिनो मारेला को उन्होंने रिंग में प्रवेश करते ही क्लोजलाइन से बाहर कर दिया था। रिंग से बाहर होने के बाद मारेला ने कहा कि वो तैयार नहीं थे। रम्बल के इतिहास में यह एक यादगार पलों में से एक है। बैकस्टेज सैगमेंट में पोस्ट-मैच इंटरव्यू के दौरान स्लेटर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। स्लेटर सोच रहे थे की उन्होंने सबसे तेज एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिंग में मौजूद सभी स्टार्स से वो हिट हुए थे। इस दौरान उन्होंने शेमस को रोप से बाहर कर दिया। रायनो के साथ मिलकर उन्होंने अपने इस शानदार उपलब्धी का जश्न मनाया, लेकिन दुर्भाग्यवश WWE के आंकड़ों के अनुसार वो केन और मारेला के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रहे। मारेला को केन ने केवल एक सेकेंड के अंदर बाहर कर दिया था और शेमस को स्लेटर ने 2.09 सेकेंड में बाहर किया। हीथ इस रिकॉर्ड को भले ही नहीं तोड़ सके लेकिन वो इसके करीब थे। इस स्टोरीलाइन को मंडे नाइट रॉ के अगले एपिसोड में आगे बढ़ाया जा सकता है । लेखक – अनिर्बन बनर्जी अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर