हाल ही में बैंगोर में WWE का लाइव इवेंट हुआ। लाइव इवेंट के दौरान काफी सारे मैच देखने को मिले। इस दौरान टाइटस ओ'नील का सामना हीथ स्लेटर के साथ हुआ। टाइटस ओ'नील के साथ फाइट करने के दौरान हीथ को आंख के पास चोट लगी। जिसके बाद मैच को रोक दिया गया और टाइटस की जीत हुई। WWE के फिजिशियन डॉक्टर स्टीफन डैक्विनो ने चोट के बारे में कहा, "हीथ को आंख के पास 6 सेंटीमीटर का कट लगा है। उन्हें 18 टांकें आए हैं। लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों के नतीजे: # गोल्डन ट्रूथ ने ब्रीजैंगो को पिन फॉल के जरिए हराया। # साशा बैंक्स ने समर रेय को सबमिशन के जरिए हराया। # डैरेन यंग ने द मिज को हराया। # बिग शो और केन ने वॉड विलंस को पिनफॉल के जरिए हराने में कामयाबी हासिल की। # शार्लेट ने एलिसिया फॉक्स को पिन फॉल से हराया। # एंजो अमोरे, बिग कैस ने डडली बॉयज को मात दी। # यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में रूसेव ने कलिस्टो, सिजेरो और सैमी जेन को हराया।