पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर ने ट्वीट कर समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच के विनर ब्रॉक लैसनर को खुली चुनौती दी। अपने ट्वीट में स्लेटर ने लिखा कि जिंदर महल WWE चैंपियन हैं, ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियन, तो अब यूनिवर्सल चैंपियन को बचकर रहना होगा, क्योंकि वो आ रहे हैं। So @JinderMahal is champ. Now @DMcIntyreWWE is champ. According to my 3MB math the winner of tonight's 4way better WATCH OUT NOW #summerslam — Heath Slater (@HeathSlaterOMRB) August 21, 2017 हीथ स्लेटर, जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी को WWE में 3mb के नाम से जाना जाता था, जिन्होंने 2012 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया और यह तीनों 2014 तक एक साथ रहे। उस दौरान WWE टीवी पर वो बस जॉबर की भूमिका में ही नजर आते थे। उनका बैंड साल 2014 में खत्म हो गया, जब जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर को उनके कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया था। स्लेटर उसके बाद कंपनी के साथ जुड़े रहे और वो कई स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा रहे। हालांकि बाकी दोनों स्टार्स ने हाल ही में प्रोमोशन में वापसी की और काफी कम समय में ही इन दोनों ने सफलता भी हासिल की। जिंदर महल जहां बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियन बने, तो हाल ही में हुए NXT टेकओवर ब्रुकलिन में ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी रूड को हराकर NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया। स्लेटर द्वारा किए गए ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है। इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि जब से ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियन बने हैं उसी वक्त से फैंस भी इसी बात को लगातार कह रहे हैं। अभी के लिए हीथ स्लेटर मंडे नाइट रॉ का हिस्सा है और वो किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपना रैसलिंग स्कूल भी खोला है। स्लेटर ने भले ही लैसनर को चैलेंज किया हो, लेकिन अभी के लिए अपने बाकी दो पूर्व साथी की तरह स्लेटर का चैंपियन बनना अभी बहुत दूर की बात है और उन्हें उसके लिए काफी इंताजार करना होगा।