WWE सुपरस्टार हीथ स्लेटर ने एटलांटा में अपना खुद का रैसलिंग स्कूल खोला है। इस रैसलिंग स्कूल का नाम "फेस 2 फेस रैसलिंग" रखा है और स्लेटर ने इसकी घोषणा अपने ट्वीटर पेज पर की है। Grand Opening was today for @F2F_Wrestling just wanted to say thank you to everyone who showed up and was a part of making today great. pic.twitter.com/7VBNwTnOUj — Heath Slater (@HeathSlaterOMRB) August 10, 2017 हीथ स्लेटर को रैसलिंग बिज़नस में अब लगभग 15 साल हो गए हैं। उन्होंने अपनी रैसलिंग यात्रा वर्ल्ड रैसलिंग अलायन्स के साथ साल 2004 में शुरू की थी और उसके केवल दो ही साल बाद WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया। तब से ही वे इस प्रमोशन से जुड़े हुए हैं और अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने 4 मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप को जीता भी है। इस पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ने अपना रैसलिंग स्कूल 10 अगस्त को खोला। इस स्कूल के ट्रेनर्स में पूर्व WWE सुपरस्टार टेडी लॉन्ग और जैज़ भी शामिल हैं। WWE हाल ऑफ़ फेमर रॉन सिमंस को भी वेबसाइट पर एक ट्रेनर के तौर पर ही प्रचारित किया गया है। कर्टिस हजेस, काइरा होगन, बॉबी फर्ली और रेगीनाल्ड गिब्स इस स्कूल के अन्य दूसरे स्टॉफ मेंबर हैं। 7200 स्क्वायर फ़ीट में फैले इस स्कूल में एक AV सेंटर, मीडिया रूम, प्रोमो रूम और लॉकर रूम की भी सुविधा है। यहां के स्टूडेंट को प्रोमोट करने के लिए इस रैसलिंग स्कूल का अपना एक यू ट्यूब चैनल भी है जिसका संबंध स्थानीय और राष्ट्रीय प्रोमोशनों से है। जैसी चर्चा है, उसके अनुसार हीथ स्लेटर समरस्लैम के लिए बुक नहीं किये गए हैं। कुछ सप्ताह पहले ही "द वन मैन बैंड" ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में कर्ट हॉकिंस के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की थी। और जहां तक स्कूल की बात है, एटलांटा में रहने वाले नए और प्रतिभाशाली रेसलरो के लिए निश्चित रूप से यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित होगा। इस स्कूल की वेबसाइट पर दिखाई गयी सुविधायें निश्चित तौर से नए रैसलरों को सुपरस्टार बनाने के लिए प्रशिक्षित करने में बहुत योगदान देंगी। अनुभवी ट्रेनर्स और टॉप पर स्लेटर जैसे नाम के साथ यह स्कूल और यहां के स्टूडेंट आगे ही बढ़ते जाएंगे। लेखक - रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव