शील्ड के अलग होने के बाद एक जो सबसे ज्यादा दिलचस्प कहानी जो देखने को मिली थी, वो सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के बीच की फिउड थी। सैथ रॉलिंस ने अथॉरिटी की मदद से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट तो जीता था, लेकिन डीन एम्ब्रोज ने इसके बाद से उनका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार अंतराल पर उन्हें परेशान किया। दरअसल साल 2014 में समरस्लैम पीपीवी में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के बीच मैच होना था, जिसके लिए एक शर्त चुनी जानी थी। आज से ठीक 3 साल पहले सबसे पहले डीन एम्ब्रोज और अल्बर्टो डैल रियो के बीच मैच हुआ, जिसे एम्ब्रोज ने 15 मिनट और 42 सेकेंड में अपने नाम किया था। अब हालात यह थे कि रॉलिंस को हीथ स्लेटर को 15 मिनट के अन्दर हराना था, ताकि वो समरस्लैम में अपने मैच के लिए शर्त चुन सके। हालांकि जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ, तो स्लेटर ने रॉलिंस को कड़ी चुनौती दी फिर भी रॉलिंस उनके ऊपर भारी ही पड़ रहे थे। जैसे की फैंस डीन एम्ब्रोज को जानते हैं, वो भी कहाँ पीछे हटने वाले थे, उन्होंने कमेंट्री टेबल के पास आकर रॉलिंस का ध्यान भटकाने के लिए तमाम कोशिश की। उन्होंने सबसे पहले उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया, उसके बाद उन्होंने क्राउड से एक फैन से सॉफ्ट ड्रिंक लेकर उनके ब्रीफकेस में पूरा गेर दिया।
बस फिर क्या था रॉलिंस का पूरा ध्यान मैच से हट गया और स्लेटर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्हें रोलअप करकर पिन हासिल किया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। रॉलिंस के हारने के कारण डीन एम्ब्रोज को समरस्लैम में अपने मैच के लिए शर्त चुनने का मौका मिला, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं हुआ और उन्हें समरस्लैम में हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा समय की बात करें, तो इस समय हीथ स्लेटर एक बार फिर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, तो एम्ब्रोज और रॉलिंस को समरस्लैम में ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है।