WWE: ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा साल 2022 में WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही रोस्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है। बता दें, ट्रिपल एच पिछले एक साल में कई सुपरस्टार्स की WWE में वापसी करा चुके हैं। अब हीथ स्लेटर (Heath Slater) ने भी बड़ा बयान देते हुए 3 साल बाद कंपनी में वापसी करने की इच्छा जताई है। हीथ स्लेटर ने साल 2006 से लेकर 2020 तक WWE में काम किया था और इस दौरान वो 4 मौकों पर टैग टीम टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे थे।Nathan Rollins Winchester@NathanRollinsW2WWE HEATH SLATER WWE 7-6-201WWE HEATH SLATER WWE 7-6-20 https://t.co/skJvFE7IOOइसके अलावा हीथ स्लेटर को Nexus और 3MB फैक्शन में बिताए गए समय के लिए भी जाना जाता है। Eyes Up Here w/Francine को दिए इंटरव्यू में हीथ स्लेटर ने WWE में वापसी के बारे में बात करते हुए कहा-- मैं जानता हूं कि मैं 3 साल का रन और कर सकता हूं, मैं शायद उनके साथ सेट हो जाउंगा । मैं जल्द ही 40 साल का होने वाला हूं। मैंने 47 साल की उम्र होने के बाद रेसलिंग ना करने का मन बना लिया है। 45 से 47 मेरे रिटायरमेंट की उम्र है, अगर 47 के बाद भी मुझे अच्छा लगता है तो मैं ऐसा करना जारी रख सकता हूं। जब मैंने 20 साल की उम्र में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तभी अपने रिटायरमेंट की उम्र तय कर ली थी।"Heath Slater WWE में वापसी क्यों करना चाहते हैं?Blue collar white trash@dannybentley60September 11 2016 Rhyno Heath Slater WWE smackdown tag champs2September 11 2016 Rhyno Heath Slater WWE smackdown tag champs https://t.co/RkUFlPvq1uहीथ स्लेटर अपने मौजूदा पोजिशन से काफी खुश हैं लेकिन हीथ यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें WWE के बाहर कम पैसे मिलेंगे। हीथ का मानना है कि WWE के साथ एक रन पैसों के मामले में उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित कर देगा। हीथ स्लेटर ने कहा-"यह उन चीज़ों में से एक हैं जहां मैं अपनी उम्र देखता हूं और अपनी बेटियों और उनकी उम्र को देखता हूं और उन्हें मेरी कितनी जरूरत है। WWE मिलिट्री की तरह है। आप कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं और हमेशा ऑर्डर मिलने का इंतजार करते हैं, लेकिन इस दुनिया में उनके जितने पैसे कोई नहीं देता है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।