हील कहे या विलन, एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में ड्रामा करने के काफी हद तक इनकी जिम्मेदारी होती हैं और इस ड्रामे को हम बहुत पंसद करते हैं। इस समय रैसलिंग में स्टोरीलाइन के हिसाब से विलन को लाइव दर्शक बू करते हैं और लाखों लोग जो घर पर इन्हें देख रहे हैं वो भी इनका मजाक उड़ाते हैं। 2016 में भी WWE में हील की परंपरा में पहले की तरह चली आ रही है। जबकि कुछ सालों में ऐसे मौकें भी आए हैं जब फैंस से हील को हीरो से ज्यादा तारीफ मिली हैं। उनका इस खेल में होना आज भी आवश्यक हैं। इस साल हमनें फेसबुक पेज पर एक पोल कराया हैं और अपने लेखकों को कंपनी की तरफ टॉप हील शामिल करने को कहा है। बहुत से जगह में पोल के रिजल्ट लेखकों कि पसंद से मिलते जुलते हैं। रीडर्स और लेखकों की पंसद का जायजा लेने के बाद हम नीचें एक काउंटडाउन पर पहुंच चुके हैं। आइए देखतें हैं कि 2016 का टॉप ऑफ द हील कौन हैं!
#10 रुसेव
रुसेव का ये साल अद्भुत था। पिछले साल कुछ ऐसा हुआ जब जॉन सीना ने एल्बर्टो डैल रियो के हाथों यूएस चैम्पियनशिप गंवा दी। उसके बाद एक बार फिर रुसेव ने यूएस चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। लाना के साथ आने के बाद रुसेव लीग ऑफ नेशंस में ग्रुप के टूटने से पहले एकल रुप सफल रहें। रुसेव ने अपने रास्तें में आनें वाले सभी लोगों को हराया, और इसके बाद रेंस से उनका मुकाबला साल के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक था। हमारा मानना हैं कि WWE को अभी रुसेव के टेलेंट का एहसास नहीं हैं। बुंकिग के बावजूद रुसेव इस लिस्ट में नम्बर 10 पर हैं। #9 समाओ जो जो लोग NXT नहीं देखतें हैं वो समाओ जो के हील रन को लगातार मिस करते जा रहे है। जब उनके पास बेल्ट होती हैं, तो वे एक शातिर चैंपियन हैं लेकिन वो और भी खतरनाक हो जाते हैं जब वो अपना टाइटल गंवा देते हैं। समाओ जो ने इस साल मई में NXT में अपना डब्यू किया और तब से ही वो WWE से जुड़े हुए है। अपने बेहतरीन समाओ सबमिशन की वजह से काफी प्रसिद्ध है, उन्होने NXT में फेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया, लेकिन अब वो इस बिजनेस के सबसे बड़े विलन में से है। NXT टाइटल को हासिल करने के लिए कुछ असफल प्रयास के बाद जो ने आखिरकार 21 अप्रैल को फ़िन बैलर को हराकर NXT चैंपियनशिप अपने नाम की। बेबी फेस न होने के बावजूद समाओ जो ने इस लिस्ट में अपना स्थान बनाया। #8 एलैक्सा ब्लिस एलेक्सा ब्लिस WWE फैंस के लिए नई है, लेकिन उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है। WWE ड्राफ्ट के साथ डेब्यू करने वाली ब्लिस अब ब्लू ब्रैंड का एक बड़ा चेहरा बन गई है। एलेक्सा ब्लिस को अक्सर छोटी ट्रिश का नाम दिया जाता है। #7 ट्रिपल एच रैसलमिया 32 के दौरान WWE चाहता था कि स्टेडियम में एक लाख लोग से ज्यादा आएं और WWE नें ट्रिपल एच को रॉयल रंबल जीतनें बुलाया और रैसलमेनिया में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ रखा गया। इस बीच उन्होंने डॉल्फ जिगलर और डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुए मुकाबले में अपने खिताब का शानदार तरीके से बचाव किय़ा। इसी साल ट्रिपल एच द्वारा अपना हील रुप दिखाकर केविन ओवंस की मदद कर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप जिताने के कारण ट्रिपल एच ने हमारे काउंटडाउन में अपनी जगह बना ली हैं। #6 वायट फैमिली वायट फैमिली के अलग होनें का फायदा कुछ यूनिट को मिल सकता हैं। वायट फैमिली का अलगाव हो गया है। ब्रॉन स्ट्रोमेन को रॉ में चुना गया, वहीँ ब्रे वायट और लूक हार्पर को स्मैकडाउन में भेज दिया गया। जिसमें वायट फैमिली ने रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप जीती। वायट फैमिली आज के समय में सुपरनेचुरल हील कैरक्टर है, जबकि WWE बुकिंग के मामलें में हमेशा उन पर मेहरबान नहीं रहा हैं। हम यकिन कर सकते है कि आखिर में वो सही रास्ते पर जाएंगे। #5 क्रिस जैरिको जेरिको लिस्ट में ज्यादा उपर नहीं है लेकिन वो टॉप में रहने की हर मुमकिन कोशिश करते है। WWE में ओवन्स के साथ जेरिको दोस्ती ने शिकायतों की लिस्ट बढ़ा दी है जो कंपनी से उपर हो गई है। इन सभी के बावजूद जेरिको ने ऑडियंस का अच्छा साथ पाया है। हम जेरिको का वो रुप नहीं भूल सकते जब वो लिस्ट लेके आए थे। वहीं एजे स्टाइल्स के साथ उनकी फाइट भी शानदार थी। #4 केविन ओवंस कंपनी के इतिहास में यूनिवर्सल चैपिंयन के रुप में केविन ओवंस की धाक जमती जा रही हैं। रिंग में उनके शानदार खेल और उनकी स्टाइल से उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस साल के शुरआत में उनकी सैमी जैन के साथ दुश्मनी हो या क्रिस जैरिको के साथ उनकी दोस्ती, हम सब जानते हैं कि जब ओवंस को सिक्का चलता हैं तो हम को एंटरटेरनट होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि चैपिंयन होने के नाते केविन ओवंस ने ‘WWE चैपिंयन बॉडी टाइप’ सारी रूढ़िवादी चीजों को तोड़ दिया। उनकी अपार लोकप्रियता के बावजूद, केविन ओवेन्स सोशल मीडिया और रिंग में हील बनने से दूर नहीं भागते है। #3 शार्लेट फ्लेयर रिक फ्लेयर की बेटी WWE के इतिहास में सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार हो सकती है। वो साशा बैंक्स के साथ हर एक दिन नया इतिहास बना रही है। उनके हील के कुछ सेगमेंट काफी खतरनाक रहे हैं, हम कह सकते है कि हम उन्हें एक मुश्किल समय में देख रहे है! ये स्पष्ट है WWE शार्लेट फ्लेयर के उपर निवेश कर रही है जबकि शार्लेट का इरादा डिवीजन को दूर तक ले जाना हैं। #2 एजे स्टाइल्स जापान से आएं एजे स्टाइल्स बहुत जल्दी ही WWE के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू करने के सात महीने में ही एजे स्टाइल्स WWE के वर्ल्ड चैंपियन बन गए। जॉन के खिलाफ हील के रुप में उनका सबसे शानदार कार्यक्रम था। बेशक स्टाइल्स का रिंग में काम बहुत शानदार था, लेकिन कभी-कभी ये स्टाइल्स के खिलाफ हील का काम करता हैं। #1 द मिज मिज के बारें में ऐसा है कि मिज को हील के रुप देखनें पर आपको गुस्सा आ सकता हैं। द मिज रिंग में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इसके अलावा मिज और डेनियस ब्रायन के बीच प्रोमो चल रहा है। मिज की डॉल्फ जिगलर के साथ हुए मुकाबलों ने काफी यादगार मैच दिए हैं। इस साल हम मिज को WWE के टॉप हील के रुप में ताज देते है। हम आधिकारिक तौर पर आप से नफरत है लेकिन हील ऑफ द ईयर में पहला स्थान पाने के लिए आपको बधाई।