Ad
वायट फैमिली के अलग होनें का फायदा कुछ यूनिट को मिल सकता हैं। वायट फैमिली का अलगाव हो गया है। ब्रॉन स्ट्रोमेन को रॉ में चुना गया, वहीँ ब्रे वायट और लूक हार्पर को स्मैकडाउन में भेज दिया गया। जिसमें वायट फैमिली ने रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप जीती। वायट फैमिली आज के समय में सुपरनेचुरल हील कैरक्टर है, जबकि WWE बुकिंग के मामलें में हमेशा उन पर मेहरबान नहीं रहा हैं। हम यकिन कर सकते है कि आखिर में वो सही रास्ते पर जाएंगे।
Edited by Staff Editor