Ad
कंपनी के इतिहास में यूनिवर्सल चैपिंयन के रुप में केविन ओवंस की धाक जमती जा रही हैं। रिंग में उनके शानदार खेल और उनकी स्टाइल से उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस साल के शुरआत में उनकी सैमी जैन के साथ दुश्मनी हो या क्रिस जैरिको के साथ उनकी दोस्ती, हम सब जानते हैं कि जब ओवंस को सिक्का चलता हैं तो हम को एंटरटेरनट होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि चैपिंयन होने के नाते केविन ओवंस ने ‘WWE चैपिंयन बॉडी टाइप’ सारी रूढ़िवादी चीजों को तोड़ दिया। उनकी अपार लोकप्रियता के बावजूद, केविन ओवेन्स सोशल मीडिया और रिंग में हील बनने से दूर नहीं भागते है।
Edited by Staff Editor