रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के मुताबिक, डैनियल ब्रायन जल्द ही हील बन सकते हैं। उनके हील बनने की पीछे की सबसे बड़ी वजह शेन मैकमैहन के साथ हो रहा मनमुटाव है। डैनियल के हील टर्न लेने से कहानी में ज्यादा मजबूती आएगी। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजेर डैनियल ब्रायन कई मरतबा खुद ही कह चुके हैं कि वो रिंग में फिर से लड़ना चाहते हैं, लेकिन WWE उन्हें इज़ाजत नहीं दे रही। डैनियल को रिंग में फिर से लड़ने के लिए कई सारे डॉक्टरों ने क्लीयरेंस दे दिया है। WWE के डॉक्टरों ने अभी ब्रायन को रिंग में वापसी करने का क्लीयरेंस नहीं दिया है। डैनियल ब्रायन कई बार रिंग में फिर से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और ऐसी में अफवाहों को भी बल मिला है कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर किसी दूसरे रैसलिंग प्रमोशन के साथ जुड़ सकते हैं। विंस मैकमैहन किसी दूसरी रैसलिंग प्रमोशन को डैनियल ब्रायन की पॉपुलैरिटी का फायदा नहीं उठाने देंगे। ऐसे में विंस डैनियल ब्रायन को हील बनाना चाहते हैं ताकि अगर वो कंपनी भी छोड़कर जाएं तो उनकी चमक फीकी पड़ जाए। शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन के बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है, माना जा रहा है कि इस दुश्मनी का अंत रैसलमेनिया में देखने को मिल सकता है। स्मैकडाउन लाइव पर पिछले कुछ समय से जो कहानी देखने को मिली है, उसके मुताबिक दोनों के बीच कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है। शेन मैकमैहन ने केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ अपनी दुश्मनी की वजह से उन्हें कंपनी से निकालने का प्लान बनाया। लेकिन डैनियल ब्रायन ने शेन के प्लान पर पानी फेर दिया और क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच में केविन और सैमी को हारने से बचाया। शेन और डैनियल की दुश्मनी की वजह से रैसलमेनिया के लिए मैच की नींव पड़ सकती है।