"जॉन सीना की तरह सनकी है ब्रॉक लैसनर"

पूर्व WWE सुपरस्टार हेडनरेक ने Hannibal TV में ब्रॉक लैसनर के साथ करने को लेकर और उनके साथ बैकस्टेज बिताए गए पलों के बारे में बात की। जॉन हेडनरेक को सिर्फ हेडनरेक के नाम से ही जाना जाता था, वो WWE में 2003 से लेकर 2006 तक रहे और उन्हें सबसे ज्यादा याद अंडरटेकर के खिलाफ हुई फिउड के लिए किया जाता है। 6'8" 300 पाउंड के एथलीट ने कई मैच WWE डेवलपमेंटल टेरिटरी ओहायो वैली रैसलिंग में भी लड़े हैं, जहां उन्होंने कई नामी गिरामी WWE स्टार्स के साथ काम किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर प्रमुख नाम थे। हेडनरेक ने लैसनर की फिटनेस और रैसलिंग कौशल की काफी तारीफ की और उन्हें जॉन सीना का जैनिटिकल गिफ्टिड वर्जन कहा। हेडनरेक ने कहा, "मैंने लैसनर के साथ एक बार काम किया और मैं हमेशा यह कहानी सुनाता हूँ कि उन्होंने मुझे बैली तो बैक सुपलेक्स दिया था। उनसे पहले किसी ने भी मुझे इस तरह नहीं होल्ड किया था, मुझे रॉलरकोस्टर जैसे फ़ील हो रहा था और वो मुझे लगातार स्लो मोशन में सुपलेक्स देते रहे। यह दिखाता है कि उनमें कितनी ताकत है। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी गर्दन और कमर टूटने वाली है, मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ था। वो जॉन सीना की तरह सनकी थे, लेकिन साइन में और ताकत में यह सीना से ज्यादा गिफ्टिड थे। वो एक मोंस्टर हैं।" बैकस्टेज लैसनर से रिश्ते की बात पर हेडनरेक ने कहा कि अलग बैकग्राउंड होने के कारण वो दोनों ज्यादा क्लोज नहीं थे। 44 वर्षीय पूर्व WWE टैग टीम चैम्पियन ने कहा कि उस समय लैसनर OVW के लॉकर रूम के लीडर थे, लेकिन फिर भी सबके साथ अच्छे से पेश आते थे। जॉन हेडनरेक ने उन सुपरस्टार्स में शामिल है, जिन्होंने WWE के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है और वो इस सपोर्ट से 2009 में रिटायर हो गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications