6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के सभी दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE के जबरदस्त शो देखने को मिलेगा। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंग में लड़ने वाले हैं। इस हफ्ते WWE ने अपने ट्विटर पेज पर एलान किया कि स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द न्यू अपने खिताब को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले सुपर शो डाउन में द बार (शेमस-सिजेरो ) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस ऐलान से ये लगभग तय है कि न्यू डे हैल इन ए सैल में अपने खिताब को डिफेंड करने वाले हैं और टाइटल में बदलाव नहीं होगा। जिसके बाद अक्टूबर में फिर से डिफेंड करेंगे। The #SDLive#TagTeamTitles will be on the line at #WWESSD in Melbourne, Australia, when #TheNewDay defends against #TheBar@WWECesaro & @WWESheamus! https://t.co/N0GxzTseLc — WWE (@WWE) September 5, 2018 न्यू डे की जीत का दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सुपर शो डाउन के पोस्टर में उनके कंधों पर टैग टीम का टाइटल है। ऑस्ट्रेलिया में 6 अक्टूबर को इवेंट होने वाला है जबकि 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को हैल इन ए सैल होने वाली हैं, जिसमें न्यू डे टाइटल को डिफेंड करेंगे। हालांकि पीपीवी में न्यू डे का मैच द बार और रुसेव-एडन इंग्लिश में से किसके खिलाफ होगा इसका फैसला अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में हो जाएगा। लिहाजा, WWE द्वारा ऑस्ट्रेलिया की इस घोषणा से लगभग साफ हो गया है कि न्यू डे हैल इन सैल में किसी के खिलाफ भी लड़े जीत उनकी ही होनी है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन का अभी तक मैच कार्ड कुछ इस प्रकार है। समोआ जो Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच) द मिज Vs डेनियल ब्रायन बडी मर्फी Vs सैंड्रिक एलेक्सजेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप) ट्रिपल एच Vs अंडरटेकर जॉन सीना और बॉली लैश्ले Vs इलायस और केविन ओवंस द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस ) Vs डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन निकी बैला-ब्री बैला और रोंडा राउजी Vs द रायट स्क्वॉड द न्यू डे Vs शेमस-सिजेरो (स्मैकाडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच) नेओमी-असुका Vs आइकोनिक्स (बिली के-पेटन रॉयस)