बीती रात डेट्रॉइट में हुए WWE के लाइव इवेंट में हैल इन ए सेल पीपीवी इवेंट के लिए स्पेशल घोषणा की गई। आने वाले अक्टूबर में इस वार्षिक इवेंट का लगातार नौवा संस्करण होगा। पहला पीपीवी इवेंट न्यू जर्सी में अक्टूबर 2009 को हुआ था। उस साल के इवेंट के मेन इवेंट में डी जनरेशन एक्स ने हैल इन ए सेल स्ट्रक्चर में टोर्नेडो टैग टीम मैच लड़ा था। पिछले साल का पीपीवी रॉ के ब्रांड का एक्सक्लूसिव था। WWE समरस्लैम अब काफी करीब आ चुका है और WWE के सभी सुपरस्टार्स हीटवेव टूर में कल डेट्रॉइट में थे। यह डेट्रॉइट में स्थित ऐतिहासिक स्टेडियम जो लुइस एरीना में हो रहा आखिरी इवेंट था। इस इवेंट में WWE के पीपीवी हैल इन ए सेल 2017 की तारीख और वेन्यू की हुई घोषणा की गई जो इस बार स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव इवेंट होगा। डेट्रॉइट में हाल ही में बने हुए लिट्ल सीज़र्स एरीना में यह इवेंट रविवार 8 अक्टूबर, 2017 को होगा।
अक्टूबर में होने वाले इस इवेंट के पहले WWE को दो पीपीवी और करने हैं। ब्रुकलिन में 20 अगस्त को बार्क्लेज़ सेंटर में समरस्लैम इवेंट होना है। वहीं 24 सितम्बर को लॉस एंजल्स के स्टेपल्स सेंटर में नो मर्सी शेड्यूल किया गया है। डेट्रॉइट के फैंस शुरू से ही शानदार रहे हैं और 1991 में 18,000 से भरे हुए जो लुइस एरीना में अंडरटेकर ने हल्क होगन को हराकर अपना पहला WWE चैंपियनशिप जीता था। इसी एरीना में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने रिंग में ज़म्बोनी को ड्राइव किया था और मिस्टर मैकमैहन की नए डिज़ाइन किए हुए बेल्ट की सेरेमनी में रोड़ा डालने की कोशिश की थी। जो लुइस एरीना ने WWE की काफी यादें जुड़ीं हुई हैं और इस एरीना के बारे में कुछ खास है जो अन्य एरीना में नहीं है। अब सारा ध्यान नए बने हुए लिट्ल सीज़र्स एरीना की ओर है जो सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन होगा।