हैल इन ए सैल मैच WWE में पिछले 20 सालों से है लेकिन WWE इसे काफी कम इस्तेमाल करती थी। साल 2009 तक, जब हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की घोषणा नहीं हुई थी, तब तक सिर्फ 16 मुकाबले इस सैल के अंदर हुए थे जिसका मतलब औसतन 1.5 साल के अंदर एक स्टील केज मैच। अब जब घोषणा हो गई है तो फैन्स को साल में कम से कम 2 बार स्टील केज के अंदर मुकाबले देखने को मिल जाते हैं। साल 2009 के बाद से सिर्फ दो बार हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल इस पीपीवी से बाहर किया गया है और दोनों मुकाबले रैसलमेनिया में हुए थे।
#3 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी 3 बार के WWE चैंपियन, 4 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, कई बार के टैग टीम चैंपियन और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं। लेकिन वो कभी हैल इन ए सैल के अंदर नहीं लड़े। वह WWE के 9वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं और उन्होंने अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन को और अच्छा बनाने में मदद भी की है। अफवाहे हैं कि इस साल जैफ का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा वो भी हैल इन ए सैल के अंदर।
#2 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास के सबसे अच्छे हाई फ्लायर रैसलर माना जाता है। वह 3 बार के WWE चैंपियन, पूर्व इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन हैं। वह एक ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी हैं और उन्होंने साल 2006 का रॉयल रम्बल भी जीता था। इनकी सभी चीज़ों के बावजूद वह अभी तक स्टील केज में नहीं लड़े हैं। जैफ हार्डी की तरह मिस्टीरियो भी खतरनाक जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं। मिस्टीरियो आसानी से हैल इन ए सैल के अंदर लड़कर मैच ऑफ द ईयर का खिताब जीत सकते हैं। मिस्टीरियो जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं जहां भी अपना करियर भी खत्म करना चाहेंगे। हालांकि मिस्टीरियो को स्टील केज के अंदर लड़ता देख फैंस काफी खुश होंगे लेकिन संभावना काफी कम है कि WWE उन्हें इस तरह के मैच में शामिल करेगी।
#1 रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर को अब तक का सबसे अच्छा प्रोफेशनल रैसलर माना जाता है। फ्लेयर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। फ्लेयर अकेले दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर हैं और पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्हें इस लिस्ट में रिटायर होने से पहले शामिल किया गया था। आपने इतने लंबे करियर के दौरान वह एक बार भी हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर के अंदर नहीं लड़ पाए हैं। फ्लेयर ने शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर काफी शानदार दुश्मनी की थी जिनका अंत सैल के अंदर हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर, अब तो हम प्लेयर को हैल इन ए सैल के अंदर लड़ते हुए नहीं देख सकते क्योंकि अब वह प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। लेखक- शिराज असलम अनुवादक- आरती शर्मा