#2 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास के सबसे अच्छे हाई फ्लायर रैसलर माना जाता है। वह 3 बार के WWE चैंपियन, पूर्व इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन हैं। वह एक ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी हैं और उन्होंने साल 2006 का रॉयल रम्बल भी जीता था। इनकी सभी चीज़ों के बावजूद वह अभी तक स्टील केज में नहीं लड़े हैं। जैफ हार्डी की तरह मिस्टीरियो भी खतरनाक जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं। मिस्टीरियो आसानी से हैल इन ए सैल के अंदर लड़कर मैच ऑफ द ईयर का खिताब जीत सकते हैं। मिस्टीरियो जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं जहां भी अपना करियर भी खत्म करना चाहेंगे। हालांकि मिस्टीरियो को स्टील केज के अंदर लड़ता देख फैंस काफी खुश होंगे लेकिन संभावना काफी कम है कि WWE उन्हें इस तरह के मैच में शामिल करेगी।
Edited by Staff Editor