#1 रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर को अब तक का सबसे अच्छा प्रोफेशनल रैसलर माना जाता है। फ्लेयर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। फ्लेयर अकेले दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर हैं और पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्हें इस लिस्ट में रिटायर होने से पहले शामिल किया गया था। आपने इतने लंबे करियर के दौरान वह एक बार भी हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर के अंदर नहीं लड़ पाए हैं। फ्लेयर ने शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर काफी शानदार दुश्मनी की थी जिनका अंत सैल के अंदर हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर, अब तो हम प्लेयर को हैल इन ए सैल के अंदर लड़ते हुए नहीं देख सकते क्योंकि अब वह प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। लेखक- शिराज असलम अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor