WWE हैल इन ए सैल का काउंटडाउन शुरु हो गया है और कुछ दिनों में इसका आयोजन होगा। ये पीपीवी 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होगा। अभी तक शो के लिए सिर्फ कुछ मुकाबलों की घोषणा हुई है
हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की शुरुआत WWE द्वारा साल 2009 से की गई। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी जरूर साल 2009 में आया हो, लेकिन हैल इन ए सैल मैच काफी पुराना है और इसकी शुरूआत साल 1997 में हुई थी, जहां अंडरटेकर को शॉन माइकल्स के हाथों हार का सामना करना पडा था।
हैल इन ए सैल पीपीवी की सबसे खास बात इसमें होने वाले हैल इन ए सैल मैच होते हैं, जहां बड़े ही खतरनाक पल देखने को मिलते हैं। पिछले साल का हैल इन ए सैल मैच सभी को ध्यान होगा, जब शेन मैकमैहन ने सैल के ऊपर से अनाउंस टेबल पर पड़े केविन ओवंस पर छलांग लगाई थी लेकिन सैमी जेन की वजह से केविन बच गए थे।
इस हफ्ते रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबलों का एलान पीपीवी के लिए हो गया है।इस हफ्ते स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच हुआ जिसके एंडन और रुसेव ने जीत लिया। अब स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को भी हैल इन ए सैल में जगह मिल गई है।
चलिए नजर डालते है कि इस बार अभी तक किस किस मुकाबले को कार्ड में डाला गया है-
रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
No one knows the DESTRUCTION of a #HellInACell match quite like special guest referee @RealMickFoley! It's @WWERomanReigns & @BraunStrowman's
turn to find out THIS SUNDAY! #HIAC pic.twitter.com/BYtpYZt6a8
— WWE (@WWE) September 12, 2018
एजे स्टाइल्स Vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
The time for talk and fairytales ends THIS SUNDAY at #HIAC! #SDLive @AJStylesOrg @SamoaJoe pic.twitter.com/0BqhK6txrj
— WWE (@WWE) September 12, 2018
रोंडा राउजी Vs एलेक्सा ब्लिस ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
#TheBaddestWomanOnThePlanet @RondaRousey meets #TheGoddess @AlexaBliss_WWE in the ring THIS SUNDAY! #HIAC pic.twitter.com/ik7QtihTiS
— WWE (@WWE) September 12, 2018
शार्लेट फ्लेयर Vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
Best friends ➡️ bitter enemies. They'll be no love lost THIS SUNDAY at #HIAC. #SDLive @MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/9wQZPUEdFs
— WWE (@WWE) September 12, 2018
डेनियल ब्रायन-ब्री बैला Vs द मिज- मरिस (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
It's time to determine the true POWER COUPLE of #SDLive! #HIAC@BellaTwins@WWEDanielBryan@mikethemiz@MaryseMizaninpic.twitter.com/b6HF5jga6j
— WWE (@WWE) September 12, 2018
डॉल्फ जिगलर-ड्रू मैकइंटायर Vs सैथ रॉलिंस -डीन एम्ब्रोज (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
#TheLunatic and #TheArchitect will join forces when they challenge @HEELZiggler & @DMcIntyreWWE for the #RAW #TagTeamTitles at #HIAC! @TheDeanAmbrose @WWERollins pic.twitter.com/en5gPM4lXo
— WWE (@WWE) September 12, 2018
न्यू डे Vs एडन इंग्लिश और रुसेव (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच, किक ऑफ मैच)
SUNDAY. #SDLive #TagTeamTitles #HIAC@WWEBigE @XavierWoodsPhD @WWEDramaKing @TrueKofi @RusevBUL pic.twitter.com/hiLnYaWUMR
— WWE (@WWE) September 12, 2018
जैफ हार्डी Vs रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच)
Published 12 Sep 2018, 10:50 ISTThere will be hell to pay for @JEFFHARDYBRAND & @RandyOrton inside #HellInACell. #SDLive pic.twitter.com/PxjuO8VZzV
— WWE (@WWE) September 12, 2018