केजसाइट शीट्स के अनुसार जल्द ही WWE एक बड़े मैच का एलान स्मैकडाउन में करेगा। WWE स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का मुकाबला हैल इन ए सैल पीपीवी में होगा। कल होने वाली स्मैकडाउन में इस बात का एलान होगा। ये मैच काफी शानदार होगा। नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच ये हो सकता है। समरस्लैम में बैकी लिंच और कार्मेला को हराकर दूसरी बार शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन उनकी सबसे अच्छी दोस्त बैकी लिंच ने उन पर अटैक कर दिया था। इसके बाद से लगातार इन दोनोें के बीच में कहासुनी हुई। दोनों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। स्मैकडाउन ऑफ एयर में भी इन दोनोें ने एक दूसरे पर हमला किया। पिछले दो हफ्तों से इनकी जबरदस्त फ्यूड चल रही है। हैल इन ए सैल में इन दोनों को अब मौका मिलेगा। ट्विटर पर भी ये दोनों इस मैच को हाइप कर रही है। क्योंकि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने लगातार विमेंस डिवीजन में काफी अच्छा काम किया है। दोनों ने एक दूसरे पर तीखे हमले बोले है।
विमेंस एवोल्यूशन में भी इन दोनों का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन इससे पहले 16 सितंबर को हैल इन ए सैल में इनके बीच जबरदस्त मैच होगा।