WWE स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। फैंस के साथ हम भी इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस पीपीवी पर हमें दो हैल इन ए सेल मैच देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा सभी मैचों की शानदार बुकिंग की गई हैं। हैल इन ए सैल पर शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच इस रात की सबसे बड़ी फिउड देखने को मिलेगी। दूसरी ओर जिंदर महल शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के टाइटल को बचाने के लिए फिउड करते नज़र आएंगे। जैसा की हमने देखा है कि पीपीपी में कई बड़े मैच के साथ कई वापसी देखने को मिलती है। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे नाम लेकर आए हैं, जो इस पीपीवी पर वापसी करते दिख सकते हैं।
पेज
1 / 5
NEXT