स्टेफनी मैकमैहन
स्टेफनी मैकमैहन हैल इन सैल पर वापसी करते हुए नज़र आ सकती हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह किस मैच में वापसी करेंगी। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हैल इन ए सैल पर केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच फिउड होगी, ऐसे में WWE चाहेगा कि वह इस मैच में दखल दें जिससे इस ब्रांड को फायदा मिले। स्टेफनी मैकमैहन, शेन की बहन भी है ऐसे में वह अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए इस मैच में दखल दें सकती हैं। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि स्टेफनी स्मैकडाउन पर वापसी करती हैं या नहीं।
Edited by Staff Editor