WWE ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल का समय जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे -वैसे इस पीपीवी पर होने वाले मैचों में कई नई चीजें निकल कर सामने आ रही हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी पर शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच इस पीपीवी का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है।
WWE ने इस मैच को शानदार बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है, हालांकि दोनों सुपरस्टार पहली बार हैल इन ए सैल मैच में नहीं नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी वह हैल इन सैल में नज़र आ चुके हैं। इस मैच को शानदार बनाने के लिए WWE ने अच्छी बुकिंग की है। हमारे पास ऐसे 5 तरीके है जिनसे WWE हैल इन ए सैल पर केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के मैच को खतरनाक बना सकती है।
मीन स्ट्रीट रिवेंज
1 / 5
NEXT
Published 08 Oct 2017, 12:49 IST