हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए अब बस कुछ वक्त बचा है लेकिन उससे पहले सट्टाबाजार सामने आ गया है, Betwrestling.com और 5Dimes ने हैल इन ए सैल पीपीवी के मुकाबले के भाव बताए हैं।
रोमन रेंस की बैटिंग ऑड्स लगी है और वो फेवरेट भी है जिससे उनके यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का चांस काफी ज्यादा है। वहीं एजे स्टाइल्स भी अपने WWE चैंपियन को बचा लेंगे इसकी संभावना भी काफी ज्यादा है। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी भी अपने टाइटल को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ आसानी से बचा लेंगी। समोआ जो और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी अब घर-परिवार तक पहुंच गई हैं जबकि रोंडा राउजी पहली बार पे-पर-व्यू में अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली हैं। चलिए नजर डालते हैं एक बार हैल इन ए सैल के सट्टाबाजार पर-
मिक्स्ड टैग टीम मैच
डेनियल ब्रायन -ब्री बैला (-425, फेवरेट)
द मिज और मरीस (+305)
WWE चैंपियनशिप मैच
एजे स्टाइल्स (-165 फेवरेट)
समोआ जो (+125
)
हैल इन ए सैल WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
रोमन रेंस (-365 फेवरेट)
ब्रॉन स्ट्रोमैन +225
WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
रोंडा राउजी (-900 फेवरेट)
एलेक्सा ब्लिस +500
हैल इन ए सैल मैच
जैफ हार्डी (+260)
रैंडी ऑर्टन (-380 फेवरेट)
सट्टाबाजार के अनुसार काफी उलटफेर होने वाला है, लेकिन पहले माना जा रहा था कि स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल टाइटल को जीत जाएंगे जिसके बाद नई कहानी आगे बढ़ेगी। बैटिंग्स ऑड्स के मुताबिक रोमन रेंस इस मैच को जीतने वाले हैं लेकिन कैसे इसका खुलासा नहीं हुआ है।
एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी भी अब चरम पर पहुंच गई है,समोआ जो हमेशा स्टाइल्स के परिवार पर निशाना साधते हैं जबकि पिछले हफ्ते स्टाइल्स ने अटैक किया था लेकिन रेफरियों ने दोनों को अलग कर दिया । खैर, हैल इन ए सैल पीपीवी 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होने वाली है। यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को छोड़कर सभी टाइटल दांव पर लगे हैं।
Published 14 Sep 2018, 18:30 IST