हैल इन इन ए सैल का रोमांच बस कुछ घंटों बाद शुरु होने वाला है। मैच कार्ड तय हो चुका है जबकि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि इस बार एक चैंपियनशिप मैच को किक ऑफ में डाला गया जबकि हैल इन ए सैल का स्ट्रक्चर काफी बदल गया है। फैंस ने जिस तरह का स्टील केज हमेशा देखा है उससे काफी अलग ये स्ट्रक्चर बनाया गया है, नया रंग और नया रुप कुछ घंटों बाद देखने को मिल जाएगा।
इस साल मैच कार्ड में 8 मुकाबलों को रखा है जिसमें किक ऑफ को भी शामिल है। यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को छोड़कर सभी खिताब दांव पर है।
रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
एजे स्टाइल्स Vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
रोंडा राउजी Vs एलेक्सा ब्लिस ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
शार्लेट फ्लेयर Vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
डेनियल ब्रायन-ब्री बैला Vs द मिज- मरिस (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
डॉल्फ जिगलर-ड्रू मैकइंटायर Vs सैथ रॉलिंस -डीन एम्ब्रोज (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
जैफ हार्डी Vs रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच)
न्यू डे Vs एडन इंग्लिश और रुसेव (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच, किक ऑफ मैच)
इस बार हैल इन ए सैल का केज लाल रंग का है , इसमें काफी बदला किया गया है। देखने में ये पहले के मुताबिक काफी मजबूत लग रहा है। पहले इस केज का रंग स्लिवर होता था लेकिन अब बदलाव किया गया है। लंबाई और चौड़ाई में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है।
हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की शुरुआत WWE द्वारा साल 2009 से की गई। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी जरूर साल 2009 में आया हो, लेकिन हैल इन ए सैल मैच काफी पुराना है और इसकी शुरूआत साल 1997 में हुई थी, जहां अंडरटेकर को शॉन माइकल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। खैर, कुछ बाद हैल इन ए सैल का आगाज हो जाएगा जिसमें बड़े बड़े मैच होंगे। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे इस बार के केज को तैयार किया गया है।One day before the @WWE Hell in a Cell pay-per-view, get an inside look at the construction of the dreaded structure! #HIAC #HellInACell https://t.co/dSj1DLyXLb
— WWE (@WWE) September 15, 2018