WWE का सबसे खौफनाक पे-पर-व्यू अपने नाम की तरह खौफनाक नहीं रहा। सब कुछ ठीक जा रहा था तभी WWE ने सोचा की लॉजिकल बुकिंग उनके लिए नहीं है और उन्होंने एतिहासिक मैच को साधारण बना दिया। हालांकि मैच के फीके नतीजे ने पूरे शो की अच्छाइयों पर पानी नहीं फेरा। केविन ओवन्स और सैथ रॉलिन्स ने शानदार मैच दिया, तो वहीँ साशा बैंक्स और शार्लेट ने भी उम्मीद के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि इस मैच के नतीजे से हमे ख़ुशी नहीं हुई। अंत में हैल इन ए सैल तीन घन्टे का शो था जिसमें कई यादगार लम्हे, चुके हुए मौके और थोड़े हिट मौके थे। इस स्लाइडशो में हमे उन लम्हों का जिक्र करेंगे जिन्हें आप नहीं देख पाएं: #1 सीएम पंक? वो कौन है? सीएम पंक...सीएम पंक...सीएम पंक! WWE यूनिवर्स द्वारा आपने इस विद्रोही सुपरस्टार के लिए कितनी बार चैंट सुनी है? अनगिनत बार। ऐसे कई दर्शक हैं जो सीएम पंक को वापस WWE रिंग में देखने के लिए अपनी किडनी भी बेच सकते हैं। लेकिन जब तक वे WWE के रिंग से दूर है तबतक WWE को कोई परेशानी नहीं है। रोमन रेन्स और रुसेव के मैच के समय स्पैनिश कमेंटेटर ने सीएम पंक का नाम लेने से इंकार कर दिया, जब दोनों के नाम एक ऐतेहासिक उपलब्धि थी। हैल इन ए शैल पर पहली बार ख़िताब बदले जाने का जिक्र करते हुए स्पैनिश एनाउंसर मार्सेलो रोड्रिगेज ने यहाँ पर सीएम पंक के योगदान को खुले आम नज़रअंदाज़ करते हुए कहा, “पहली बार हैल इन ए शैल पर ख़िताब साल 2009 के पे-पर-व्यू पर बदला गया था। वहां पर अंडरटेकर ने एक सुपरस्टार को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।” ध्यान देनेवाली बात: जिस दिन WWE अपने शो पर सीएम पंक का जिक्र करना शुरू कर दें, उस दिन से हम कुछ तूफानी और रोमांचक देखने की उम्मीद कर सकते हैं। #2 कॉलमेनिया ये बात समझ नहीं आ रही की माइकल कोल अभी भी WWE से क्यों जुड़े हुए हैं? एनाउंसर का काम होता है सभी तथ्यों को साफ़-साफ़ बताना, लेकिन एक दिग्गज कमेंटेटर होने के बावजूद कोई कोल जैसा नहीं बनना चाहता। कोल की गलतियों के बिना कोई शो पूरा हो ही नहीं सकता। एक मौका था जब रुसेव ने रेन्स पर क्लोथ्सलाइन से हमला किया, लेकिन कोल ने कहा कि रेन्स ने खुदपर क्लोथ्सलाइन से वार किया। गलत नाम लेना कोल के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन बेली- डैना ब्रूक के मैच में उन्होंने हद पार कर दी। इस मैच में बेली का दाहिना कंधा चोटिल था, लेकिन कोल ने इसे हर बार बाएं कंधे से जोड़कर बताया। मंडे नाईट को कॉल की गलतियां सुनकर, ट्यूसडे को मौरो रानॉलो की कमेंटरी सुनकर ऐसा लगता है कि रानॉलो को डबल ड्यूटी दे देनी चाहिए। रानॉलो और कोरी ग्रेव्स की जोड़ी कैसा कमला करेगा। #3 सिन कारा की जगह- ड्रियू गुलक WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न के ड्रियू गुलक का हैल इन ए शैल पर भय उत्पन्न करनेवाला सेगेमेन्ट था। एक गलती ठीक है, डौ गलती माफ़ की जा सकती है, लेकिन इससे अधिक गलतियों से कंपनी का नाम और उसकी छवि खराब होती है। हम ये मानते है कि क्रूज़रवेट स्टाइल में गलतियां होती हैं, लेकिन ये इंडीज़ नहीं है। ये दुनिया का सबसे बड़ा रैसलिंग प्रमोशन हैं और यहाँ पर गलती नहीं होनी चाहिए। किक ऑफ़ शो पर हुए छह आदमियों के टैग टीम मैच में गुलक द्वारा की गयी गलतियां देखिए: #4 टीजे पार्कर या टीजे पिकेन्स? ये शर्म की बात है कि पांच बार, पांच बार पुरे पांच बार, WCW चैंपियन कोई चीज़ शेयर करने के पहले नहीं सोचते। बुकर टी को हर बार लूज़ होने की आदत है और उनकी बातों का अक्सर कोई मतलब नहीं बनता। यही कारण है कि उन्हें कमेंटरी टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन प्री शो, पैनल और यहाँ तक की वे रॉ पर भी दिखाई देने लगे हैं। वहाँ पर वे स्मैकडाउन की बुराई करते हैं। इस WWE हॉल ऑफ़ फेमर ने 5 मिनट में टीजे पर्किन्स के नाम को गलत बोलकर उनका मजाक बना दिया। बुकर टी आजकल कोल से साथ ज्यादा समय बिताने लगे हैं। #5 पहली बार हैल इन ए सैल पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बचाई गई साशा बैंक्स और शार्लेट पर भरोसा कर के WWE ने ये सुनिश्चित किया कि हैल इन ए शैल पे-पर-व्यू इतिहास में गिना जाएगा। ये केवल महिलाओं का हैडलाइन PPV नहीं था, बल्कि स्टील केज में उनकी पहली भिड़ंत थी। लेकिन उस राय केवल उतना नहीं हुआ। रोमन रेन्स और रुसेव के बीच हुए US चैंपियनशिप मैच में पहली बार कोई रैसलर चैंपियनशिप बचाने में कामयाब हुआ था। इसका जिक्र रेन्स की एंट्री के समय माइकल कोल ने किया था, लेकिन कोल की बातों पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जाता। मैच क्लासिक तो नहीं था, लेकिन शो शुरुआत करने के लिए सही था। लेखक: लेनार्ड सुरो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी