सीएम पंक...सीएम पंक...सीएम पंक! WWE यूनिवर्स द्वारा आपने इस विद्रोही सुपरस्टार के लिए कितनी बार चैंट सुनी है? अनगिनत बार। ऐसे कई दर्शक हैं जो सीएम पंक को वापस WWE रिंग में देखने के लिए अपनी किडनी भी बेच सकते हैं। लेकिन जब तक वे WWE के रिंग से दूर है तबतक WWE को कोई परेशानी नहीं है। रोमन रेन्स और रुसेव के मैच के समय स्पैनिश कमेंटेटर ने सीएम पंक का नाम लेने से इंकार कर दिया, जब दोनों के नाम एक ऐतेहासिक उपलब्धि थी। हैल इन ए शैल पर पहली बार ख़िताब बदले जाने का जिक्र करते हुए स्पैनिश एनाउंसर मार्सेलो रोड्रिगेज ने यहाँ पर सीएम पंक के योगदान को खुले आम नज़रअंदाज़ करते हुए कहा, “पहली बार हैल इन ए शैल पर ख़िताब साल 2009 के पे-पर-व्यू पर बदला गया था। वहां पर अंडरटेकर ने एक सुपरस्टार को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।” ध्यान देनेवाली बात: जिस दिन WWE अपने शो पर सीएम पंक का जिक्र करना शुरू कर दें, उस दिन से हम कुछ तूफानी और रोमांचक देखने की उम्मीद कर सकते हैं।