ये बात समझ नहीं आ रही की माइकल कोल अभी भी WWE से क्यों जुड़े हुए हैं? एनाउंसर का काम होता है सभी तथ्यों को साफ़-साफ़ बताना, लेकिन एक दिग्गज कमेंटेटर होने के बावजूद कोई कोल जैसा नहीं बनना चाहता। कोल की गलतियों के बिना कोई शो पूरा हो ही नहीं सकता। एक मौका था जब रुसेव ने रेन्स पर क्लोथ्सलाइन से हमला किया, लेकिन कोल ने कहा कि रेन्स ने खुदपर क्लोथ्सलाइन से वार किया। गलत नाम लेना कोल के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन बेली- डैना ब्रूक के मैच में उन्होंने हद पार कर दी। इस मैच में बेली का दाहिना कंधा चोटिल था, लेकिन कोल ने इसे हर बार बाएं कंधे से जोड़कर बताया। मंडे नाईट को कॉल की गलतियां सुनकर, ट्यूसडे को मौरो रानॉलो की कमेंटरी सुनकर ऐसा लगता है कि रानॉलो को डबल ड्यूटी दे देनी चाहिए। रानॉलो और कोरी ग्रेव्स की जोड़ी कैसा कमला करेगा।