ये शर्म की बात है कि पांच बार, पांच बार पुरे पांच बार, WCW चैंपियन कोई चीज़ शेयर करने के पहले नहीं सोचते। बुकर टी को हर बार लूज़ होने की आदत है और उनकी बातों का अक्सर कोई मतलब नहीं बनता। यही कारण है कि उन्हें कमेंटरी टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन प्री शो, पैनल और यहाँ तक की वे रॉ पर भी दिखाई देने लगे हैं। वहाँ पर वे स्मैकडाउन की बुराई करते हैं। इस WWE हॉल ऑफ़ फेमर ने 5 मिनट में टीजे पर्किन्स के नाम को गलत बोलकर उनका मजाक बना दिया। बुकर टी आजकल कोल से साथ ज्यादा समय बिताने लगे हैं।
Edited by Staff Editor