एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट ने अपना WWE चैंपियनशिप टाइटल बरकरार रखा था। तब से सभी के दिमाग में ये ही सवाल था कि अब रैसलमेनिया में उनके खिलाफ कौन लड़ेगा। इसके लिए काफी मैच भी हुए। 6 मैन कंटेनडर मैच हुआ। जो कि ल्यूक हार्पर और एजे के बीच ड्रा रहा। इसके बाद ये कहा गया कि इन दोनों का एक मैच होगा और जो जीतेगा वो ब्रे वायट के खिलाफ लड़ेगा। इस मैच को एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। लेकिन उधर उस ही दिन रॉयल रंबल विजेता रैंडी ने ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज कर दिया था। इतनी सारी जद्दोजहद के बाद आज स्मैकडाउन में रैंडी और एजे स्टाइल्स के बीच मैच रखा गया। और जो ये मैच जीतेगा उसे रैसलमेनिया का टिकट मिल जाएगा। जैसा की सभी को उम्मीद थी। ये मैच रैंडी ऑर्टन ने जीत लिया। और उन्होंने रैसलमेनिया के लिए अपना टिकट बुक करा लिया। अब बहुत दिनों से चल रही हलचल खत्म हो गई है। क्योंकि अब रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा।
रैंड़ी और एजे के बीच चला ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों ने अपनी ताकत रिंग में दिखाई। लेकिन अंत में एजे स्टाइल्स रैंडी का RKO सह नहीं पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब रैसलमेनिया को सिर्फ 3 हफ्ते बचे हुए है। 2 अप्रैल को रैसलमेनिया होगा। अब ये निश्चित है कि रैंडी ऑर्टन ही ब्रे वायट का सामना यहां करेंगे। और ये मैच हर कोई फैंस पहले से चाहता था। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही रैंडी ऑर्टन ब्रे वायट के साथी थे। रॉयल रंबल के बाद से ही काफी सस्पेंस इसके लिए था कि रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना कौन करेगा। रैसलमेनिया में ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन का मैच पक्का हो चुका है। अब इंतजार है बस रैसलमेनिया का। यहां देखने को मिलेगा की कौन किसके ऊपर भारी पड़ता है।