NXT की विमेंस चैंपियन असुका ने 523 दिनों तक खिताब को अपने पास रखा। हालांकि अब असुका ने NXT को छोड़ दिया है। असुका के रहते हुए कोई भी विमेन रैसलर इस खिताब पर नजर नहीं डाल पाई थी। असुका को कॉलरबोन में चोट आई थी जिसके बाद उन्होंने NXT से बाहर जाने का फैसला किया। अब असुका WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाली है। फिलहाल अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन रॉ या फिर स्मकैडाउन में से किस ब्रांड का हिस्सा बनेंगी। असुका की विदाई के बाद ट्रिपल एच ने उनके लिए ट्वीट किया है जिससे इशारा हो रहा है कि उनके लिए मास्टर प्लान तैयार कर दिया गया है। #ThankYouAsuka for all you've done for @WWENXT... Now, what's next for the Empress of Tomorrow?? Two words...#GetReady #WeAreNXT @WWEAsuka pic.twitter.com/GiryOCzyOY — Triple H (@TripleH) September 7, 2017 NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने रॉ के मैनेजर कर्ट एंगल और ब्लू ब्रांड के मैनेजर डेनियल ब्रायन दोनों से ही असुका के अच्छे फ्यूचर के लिए बात-चीत की हुई हैं। जापानी सुपरस्टार असुका की अक्टूबर 2015 में डैब्यू के बाद से ही अविजित स्ट्रीक रही है। असुका ने ब्रुकलिन में हुए NXT टेकओवर में एंबर मून के खिलाफ एक शानदार मैच में अपने टाइटल को डिफेंड किया। WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी कि ब्रुकलिन में हुए मैच के दौरान असुका को इंजरी हुई थी, जिसके कारण उन्हें एक्शन से 6 से 8 हफ्तों तक दूर रहना पड़ सकता है। WWE NXT सुपरस्टार असुका का नाम फैंस के लिए किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, WWE में कदम रखने के बाद से ही असुका को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। WWE NXT विमेंस चैंपियन असुका ने पहले गोल्डबर्ग की 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक को तोड़ा और उसके बाद सीएम पंक द्वारा 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को भी पछाड़ा। खैर, अब देखना होगा कि असुका किस ब्रांड का हिस्सा बनकर अपने विरोधियों कतो चित करती है। बताया जा रहा है कि कर्ट एंगल असुका को रॉ का हिस्सा बनाना चाहते हैं। वहीं अपनी आखिरी NXT स्पीच में अकुसा भावुक हुई जबकि फैंस ने #ThankYouAsuka चैंट किया।