WWE के लिए साल 2019 की शुरुआत ढेर सारी मुसीबतों के साथ हुई है। डीन एम्ब्रोज़ को लेकर थोड़े समय पहले ही एलान हुआ कि वो कंपनी का हिस्सा नहीं होंगे और कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी को अलविदा कह देंगे। अब एक और बड़े रैसलर ने खुद को WWE से रिलीज़ किए जाने की मांग कर दी है।
Fightful की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE सुपरस्टार हीडियो इटामी ने कंपनी से रिलीज़ किए जाने की मांग की है। रिपोर्ट को सच मानें तो WWE ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है, हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इस बात की पुष्ठि नहीं की गई है।
37 साल के जापानी रैसलर हीडियो इटामी ने ट्विटर पर 'थैंक यू' ट्वीट किया। इससे मतलब निकाला जा सकता है कि उन्होंने WWE फैंस को थैंक यू बोला।
जापानी सुपरस्टार हीडियो इटामी को इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट में केंटा केे नाम से जाना जाता है। सीएम पंक के सभी फैंस को बता दें कि केंटा पहले GTS फिनिशर का इस्तेमाल किया करते थे। बाद में सीएम पंक ने इसे अपना फिनिशिंग मूव बना लिया था। केंटा को WWE के बाहर के सबसे अच्छे टैक्निकल रैसलरों में शुमार किया जाता है लेकिन कंपनी ने उनका इस्तेमाल कुछ खास नहीं किया।
केंटा ने ऑल जापान प्रो रैसलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद वो कई सारी रैसलिंग कंपनियों में काम करते हुए नजर आए। साल 2014 में हीडियो ने पहली बार WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। सितंबर 2014 में हुए NXT टेकओवर के दौरान उन्होंने डेब्यू किया और उनका नाम हीडियो इटामी रखा गया, जिसका मतलब होता है 'दर्द का हीरो'।
2014 में डेब्यू करने के बाद भी हीडियो का करियर WWE में कभी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया। कई मौकों पर उन्हें चोट लगी और वो लंबे समय तक रिंग से दूर हो गए। अभी फिलहाल हीडियो WWE 205 लाइव शो में परफॉर्म करते थे।
Get WWE News in Hindi here