शील्ड का नाम सुनते ही WWE के फैंस के दिलों में सिर्फ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का नाम आता है। जब शील्ड मे अपने करियर का आगाज किया था तभी से उन्होंने सभी सुपरस्टार्स को जमकर रिंग में मारा, कोई भी सुपरस्टार उनके दांव से बच नहीं पाया एक वक्त WWE में शील्ड से बेहतर रैसलिंग टीम कोई नहीं थी। हम बात कर रहे हैं, रैसलमेनिया 29 की, जिससे पहले शील्ड ने कंपनी में डेब्यू किया था। कुई सुपरस्टार्स को मारने के बाद इस ग्रैंड स्टेज पर इस सबसे खतरनाक टीम को बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमन जैसे सुपरस्टार ने चैलेंज किया था। ये मैच जोरदार होने की उम्मीद थी और फैंस को वैसा ही मैच देखने को मिला क्योंकि शील्ड में एक पावरफुल रैसलर था, एक कभी हार ना मानने वाल तो एक अपने पागलपन के लिए जाना जाता था। रैसलमेननिया 29 में पहली बार शील्ड में WWE के ग्रैंड स्टेज पर कदम रखा, जिसमें उनका सामना बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस के खिलाफ था। मैच के वक्त रिंग में पहले बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमन रिंग में पहुंचे उसके बाद इस मैच में शील्ड ने अपने ही अंदाज में एंट्री की जिसे फैंस ने काफी पंसद किया। इतना ही नहीं इस मैच में शील्ड ने जीत तो दर्ज की लेकिन अपनी पहली रैसलमेनिया में जीत हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। इस रोमांचक मुकाबले में रैंडी ऑर्टन शील्ड के तीनों सदस्यों पर भारी पड़े, मैच के अंत में बिग शो रैंडी से टैग लेने के लिए तैयार थे लेकिन रैंडी ने डीन को RKO मारने का मन बना लिया था, हालांकि तभी सैथ रॉलिंस रैंडी पर टॉप रोप से कुद रहे थे कि रैंडी ने उन्हें RKO दे दिया। जिसके बाद रोमन रेंस ने पीछ से आके ऑर्टन को स्पीयर मार दिया, और डीन ने उन्हें कवर करके जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अपने डेब्यू रैसलमेनिया मैच शील्ड ने जबरदस्त जीत दर्ज की। मैच के बाद बिग शो काफी गुस्से में दिखे जिसके बाद उन्होंने अपने साथ रैंडी ऑर्टन और शेमस को KO पंच मार दिया। इस वीडियो में रैसलमेनिया 29 का मैच देख सकते है।