अगले हफ्ते नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन का मैच WWE चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होगा। लेकिन इससे पहले अब नाकामुरा ने रैंडी को चुनौती दे दी है। नाकामुरा ने सोशल मीडिया पर रैंडी को चुनौती दी है।
नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन के टॉप बेबीफेस है। दोनों इंटरनेशनल सुपरस्टार भी है। लेकिन कोई भी अभी तक जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच में हरा नहीं पाया है। रैंडी ऑर्टन तीन बार जिंदर महल से WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट कर चुके है। तीनों बार सिंह ब्रदर्स की सहायता से जिंदर ने जीत हासिल की है। बैटलग्राउंड में तो खली ने आकर जिंदर को विनर बनाया था। समरस्लैम 2017 में नाकामुरा के साथ भी ऐसा ही हुआ। यहां भी सिंह ब्रदर्स ने खलल डालकर नाकामुरा को हरा दिया। और जिंदर महल अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे। इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये घोषणा की गई की अगले हफ्ते नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन का मैच होगा। ये अब अगले हफ्ते का हैडलाइन होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए रिंग में उतरेगा।
नाकामुरा ने इस मैच को लेकर ट्वीट किया। इसमें कुछ पॉजिटिव नजर नहीं आया। नाकामुरा ने ट्वीट करते हुए लिखा की, एक सपना और पूरा हो जाएगा। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की जिस सुपरस्टार ने कर्ट एंगल, ओकाडा, एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ा हो और अब रैंडी ऑर्टन के साथ ड्रीम मैच हों। उसे भी कम नहीं आंकना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है की यहां पर अतिआत्मविश्वास भर लेना चाहिए। नाकामुरा का WWE में सफर अभी ज्यादा तय नहीं हुआ है लेकिन उनके जितने भी मैच हुए है वो काफी अच्छे रहे है। नाकामुरा अपना शत प्रतिशत सभी मैचों में दिया है। नाकामुरा और रैंडी अब अगले हफ्ते मुकाबला करेेंगे। और जो जीतेगा वो हैल इन ए सैल में जिंदर महल का सामना करेगा। वैसे रैंडी ऑर्टन तीन बार जिंदर महल से फाइट कर चुके है और नाकामुरा एक बार। तो सबके फेवरेट नाकामुरा ही है। लेकिन जो भी इस मैच में जाएगा उसे सिंह ब्रदर्स की दखलअंदाजी से बचना होगा।