आज का "आज का दिन" वाला लेख प्रोफेशनल रेस्लिंग के एक महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देता है। यह एक जापानी धुरंधर और उस देश में सबसे पहले रेस्लिंग प्रमोशन के फाउंडर भी हैं जिनका नाम है रिकिडोज़न ।
यह वो इंसान हैं जिन्होंने जापान रेस्लिंग एसोसिएशन को बनाया और महान खिलाडी लोउ थेस को हराकर NWA इंटरनेशनल हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की थी।
रिकिडोज़न ने यह चैंपियनशिप आज के ही दिन 61 साल पहले जीती थी और आल एशिया हैवीवेट चैंपियन बने थे । उनकी कामयाबी ने नए जापानी रेसलर्स को प्रेरित किया है जैसे कि एंटोनियो इनोकि आदि स्टार्स जिन्होंने जापान को रेस्लिंग का हब बनाया।
इसके अलावा 22 नवम्बर को और भी चीजें देखी गई थी जैसे कि रिक फ्लेयर और डस्टी रोड्स का मुकाबला और जब WWE ने सर्वाइवर सीरीज 2009 पेश किया था।
1 रिकिडोज़न बने थे आल एशिया हैवीवेट चैंपियन 22 नवंबर 1955 को
रिकिडोज़न एक कोरियाई जापानी रेसलर थे जिनको फादर ऑफ़ जापानीज प्रो रेस्लिंग कहा जाता है । वे एक पूर्व सुमो रेसलर थे जो 1950 में प्रोफेशनल रेस्लिंग में आ गए थे और सभी जापानियों के आइडल बन गए क्योंकि उसी समय वर्ल्ड वॉर 2 ख़त्म हुआ था।
रिकिडोज़न भारी भीड़ के सामने एक के बाद एक अमेरिकन को मार गिराते थे। रिकिडोज़न जापान में हमेशा एक फेस के तौर पर काम करते थे लेकिन US में एक हील के रूप में दिखाई दिए थे।
रिकिडोज़न ने जापान में JWA नाम से जापान में पहला रेस्लिंग प्रमोशन खोला था जिसमे उन्होंने भविष्य के धुरंधर जैसे कि एंटोनियो इनोकि और जायंट बाबा जैसे लोगों को ट्रेनिंग दी ।
लोउ थेस को पिन करके NWA इंटरनेशनल हैवीवेट चैंपियन बन्ने से तीन साल पहले रिकिडोज़न इनौगरल आल एशिया हैवीवेट चैंपियन बने थे JWA में जिसमे उन्होंने फाइनल में हंगरी में जन्मे किंग कोंग को फाइनल में हराया था ।
रिकिडोज़न ने वह टाइटल 1963 तक अपने कब्जे में रखा जिसके बाद उस टाइटल को खाली किया गया जब इस महान खिलाडी की मौत हो गई। इनकी मौत एक नाईट क्लब में हुई थी जब इनको यकुजा के एक सदस्य ने चाक़ू से इनपर हमला किया।
2 रिक फ्लेयर Vs डस्टी रोड्स का मुकाबला स्टारकेड 22 नवम्बर 1984 में
रिक फ्लेयर NWA के फ्रैंचाइज़ी प्लेयर थे और उस प्रमोशन के बड़े इवेंट स्टारकेड के मेन इवेंट में रहते थे। वे नौ बार इसके मेन इवेंट में रह चुके हैं।
1984 के स्टारकेड में रिक फ्लेयर ने अपना टाइटल दाव पे लगाया था डस्टी रोड्स के खिलाफ लेकिन टाइटल ही एक अकेली चीज़ नहीं थी जो दाव पे लगी थी।
इस मैच के विजेता को एक मिलियन US डॉलर मिलने वाले थे और इस मैच का नाम भी मिलियन डॉलर चैलेंज रखा गया था । बॉक्सिंग लेजेंड जो फ्रेज़िएर इस मैच के गेस्ट रेफ़री बने थे।
फ्लेयर ने डस्टी को हराकर अपनी जीत तय की जब डस्टी के माथे पर कट आ गया और मैच का अंत हुआ जब फ्लेयर को नाकआउट के जरिये विजेता घोषित किया गया।
3 22 नवम्बर 2009 में सर्वाइवर सीरीज में दो दो ट्रिपल थ्रेट मैच आयोजित करवाये गए थे
https://www.youtube.com/watch?v=o77NwC2TLR8&feature=youtu.be
तीन ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच के होने के बावजूद 2009 के सर्वाइवर सीरीज में दो ट्रिपल थ्रेट मेन इवेंट थे । दोनों ही वर्ल्ड टाइटल मैच थे ।
अंडरटेकर ने अपना टाइटल डिफेंड किया था क्रिस जेरिको और बिग शो के खिलाफ इन दोनों उस समय यूनिफाइड टैग टीम चैंपियंस भी थे। यह एक भुला देने लायक मैच था जिसमे अंडरटेकर ने अपना टाइटल सफलता पूर्वक डिफेंड कर दिया । इस मैच के दौरान एक फैन ने जेरिको को कहा था कि "टोरंटो वापस जाओ" जिसके जवाब में जेरिको ने कहा था - " मैं विन्निपेग से कहा हूँ गधे"।
दूसरा मैच था जॉन सीना और ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच में । शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच उस समय अपनी टीम DX के सदस्य भी थे ।
यह एक शानदार मैच था जिसमे सबसे यादगार लम्हा तब था जब शॉन माइकल्स ने अपने DX साथी ट्रिपल एच को मैच के शुरू में ही सुपर किक दे मारी थी।
अंत में जॉन सीना अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहते हैं ।