1 रिकिडोज़न बने थे आल एशिया हैवीवेट चैंपियन 22 नवंबर 1955 को
रिकिडोज़न एक कोरियाई जापानी रेसलर थे जिनको फादर ऑफ़ जापानीज प्रो रेस्लिंग कहा जाता है । वे एक पूर्व सुमो रेसलर थे जो 1950 में प्रोफेशनल रेस्लिंग में आ गए थे और सभी जापानियों के आइडल बन गए क्योंकि उसी समय वर्ल्ड वॉर 2 ख़त्म हुआ था।
रिकिडोज़न भारी भीड़ के सामने एक के बाद एक अमेरिकन को मार गिराते थे। रिकिडोज़न जापान में हमेशा एक फेस के तौर पर काम करते थे लेकिन US में एक हील के रूप में दिखाई दिए थे।
रिकिडोज़न ने जापान में JWA नाम से जापान में पहला रेस्लिंग प्रमोशन खोला था जिसमे उन्होंने भविष्य के धुरंधर जैसे कि एंटोनियो इनोकि और जायंट बाबा जैसे लोगों को ट्रेनिंग दी ।
लोउ थेस को पिन करके NWA इंटरनेशनल हैवीवेट चैंपियन बन्ने से तीन साल पहले रिकिडोज़न इनौगरल आल एशिया हैवीवेट चैंपियन बने थे JWA में जिसमे उन्होंने फाइनल में हंगरी में जन्मे किंग कोंग को फाइनल में हराया था ।
रिकिडोज़न ने वह टाइटल 1963 तक अपने कब्जे में रखा जिसके बाद उस टाइटल को खाली किया गया जब इस महान खिलाडी की मौत हो गई। इनकी मौत एक नाईट क्लब में हुई थी जब इनको यकुजा के एक सदस्य ने चाक़ू से इनपर हमला किया।