3 22 नवम्बर 2009 में सर्वाइवर सीरीज में दो दो ट्रिपल थ्रेट मैच आयोजित करवाये गए थे
https://www.youtube.com/watch?v=o77NwC2TLR8&feature=youtu.be
तीन ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच के होने के बावजूद 2009 के सर्वाइवर सीरीज में दो ट्रिपल थ्रेट मेन इवेंट थे । दोनों ही वर्ल्ड टाइटल मैच थे ।
अंडरटेकर ने अपना टाइटल डिफेंड किया था क्रिस जेरिको और बिग शो के खिलाफ इन दोनों उस समय यूनिफाइड टैग टीम चैंपियंस भी थे। यह एक भुला देने लायक मैच था जिसमे अंडरटेकर ने अपना टाइटल सफलता पूर्वक डिफेंड कर दिया । इस मैच के दौरान एक फैन ने जेरिको को कहा था कि "टोरंटो वापस जाओ" जिसके जवाब में जेरिको ने कहा था - " मैं विन्निपेग से कहा हूँ गधे"।
दूसरा मैच था जॉन सीना और ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच में । शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच उस समय अपनी टीम DX के सदस्य भी थे ।
यह एक शानदार मैच था जिसमे सबसे यादगार लम्हा तब था जब शॉन माइकल्स ने अपने DX साथी ट्रिपल एच को मैच के शुरू में ही सुपर किक दे मारी थी।
अंत में जॉन सीना अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहते हैं ।