सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक WWE मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जंदर महल और पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच बैटलग्राउंड पीपीवी में पंज़ाबी प्रिजन मैच कराने का मन बना रही है। यह तीसरा मौका होगा जब WWE इस तरह के मैच का आयोजन कराएगी। इससे पहले आखिरी बार यह मैच 2007 में हुए नो मर्सी पीपीवी में द ग्रेट खली और बतिस्ता के बीच हुआ था। उस मैच की हाईलाइट्स फैंस इस वीडियो में देख सकते हैं:
सबसे पहले यह मैच 2006 में ग्रेट अमेरिकन बैश में द अंडरटेकर और बिग शो के बीच हुआ। भारत के सबसे पहले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली इस मैच के आईडिया के साथ आए थे। इसकी तुलना पंजाब में प्रिजन से की जाती है। इस मैच के फॉर्मेट में दो बम्बू होते हैं, जिसमें से एक की ऊंचाई 16 फुट, जोकि अन्दर की तरफ लगा हुआ होता है, तो दूसरा 20 फुट का बाहर की तरफ लगा हुआ होता है। इनर केज के चार साइड्स होते हैं, तो आउटर केज के 8 साइड्स होते हैं। अंडरटेकर और स्लोटर समेत कई लैजेंड्री रैसलर्स ने इस मैच को प्रो रैसलिंग इतिहास का सबसे खतरनाक मैच फॉर्मेट कहा हैं। बैटलग्राउंड पीपीवी 23 जुलाई को वेल्स फ़ार्गो सेंटर से लाइव आएगा और यह मैच वहीं होगा। जिंदर महल WWE चैंपियन बनने वाले भारतीय मूल के दूसरे सुपरस्टार हैं और अब ऐसा लग रहा है वो भी इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनेंगे। जिंदर महल खुद को पंजाबी के रूप में ही प्रोजेक्ट कर रहे हैं और चैंपियन बनने के बाद उन्होंने अपने बहुत से सैगमेंट पंजाबी में ही दिए हैं। इस मैच को जीतने का एक ही तरीका है, जब तक एक सुपरस्टार के दोनों पैर केज से बाहर जमीन पर टच होना चाहिए। जिंदर महल इस मैच को जीतने वाले पहले पंजाबी बनना चाहेंगे, क्योंकि द ग्रेट खली इस मैच को बतिस्ता के खिलाफ हार गए थे।