WWE में शामिल दूसरी चैंपियनशिप जोकि रॉ और स्मैकडाउन में डिफ़ेंड होती है, उनकी तुलना में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप की शुरुआत WWE से नहीं, बल्कि यह सबसे पहले WCW के टाइम पर आई थी। प्रोफेशनल रैसलिंग के कई बड़े नाम ऐसे रहे है, जिन्होंने यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। WCW और WWF के समय WWE हॉल ऑफ फेमर्स स्लोटर, ग्रेग वैलंटाइन और लेक्स लुगर जैसे सुपरस्टार्स, तो WWE में आने के बाद बुकर टी, एडी गुरेरो और जॉन सीना ने इस टाइटल की प्रतिष्ठा बढाई। यूएस टाइटल की शुरुआत 1975 में NWA के अंदर हुई और हार्ले रेस पहले यूएस चैम्पियन बने थे। उसके बाद 2001 में इस टाइटल की पहचान WCW यूएस चैंपियनशिप के तौर पर हुई, जिसको सबसे पहले शेन डगलस ने जीता था। हालांकि 2003 में जब WWF का नाम बदलकर WWE हो गया था, उसके बाद इस टाइटल को अलग कर दिया गया। इसके बाद इस टाइटल की पहचान WWE यूएस टाइटल के तौर पर होने लगी और WWE में इसे सबसे पहले जीतने वाले सुपरस्टार थे एडी गुरेरो, जोकि 84 दिनों तक चैम्पियन रहे थे। पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद यूएस चैम्पियन रूसेव के रॉ में ड्राफ्ट होने के कारण, यूएस टाइटल को भी रॉ में ही रखा गया। अब तक लेक्स लुगर सबसे ज्यादा 523 दिनों के लिए यूएस चैम्पियन रहे हैं, तो सबसे कम 5 मिनट के लिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन यूएस चैम्पियन रहे हैं। WWE के अंदर डीन एम्ब्रोज़ सबसे ज्यादा 351 दिनों के लिए यूएस चैम्पियन रहे हैं। इसके अलावा रिक फ्लेयर सबसे ज्यादा 6 बार यूएस चैम्पियन रहे है, तो WWE के अंदर जॉन सीना सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन रहे हैं। ब्रेट हार्ट यूएस चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज सुपरस्टार हैं, वो 52 साल की उम्र में चैम्पियन बने थे। मौजूदा समय में क्रिस जैरिको यूएस चैम्पियन है, उन्होंने यह खिताब पिछले साल रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस से जीता था। आइए नज़र डालिए अब तक के 20 बेस्ट यूएस चैम्पियन के ऊपर: रुसेव( 2 बार) जॉन सीना (5 बार) रोमन रेंस ( 1 बार) क्रिस जैरिको (1 बार)