WWE: WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं। इनमें Hit Row नाम का फैक्शन भी शामिल है, जो अशांटे अडोनिस (Ashante Adonis), टॉप डोला (Top Dolla) और बी-फैब (B-Fab) को साथ लाकर बनाया गया है।
अब Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि Hit Row और SmackDown में वापसी करने वाले कई सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों का है, जो 2025 के गर्मियों के सीजन में समाप्त होगा। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कई अन्य रेसलर्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में बदलाव भी हुए हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि कई सुपरस्टार्स को रेसलिंग वर्ल्ड से बाहर भी चीज़ें करने की अनुमति मिली है। वहीं WrestleMania के बाद नियमों में काफी ढील दी गई है। कंपनी अभी तक कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी करवा चुकी है, वहीं जॉनी गार्गानो और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स के रिटर्न को कई दिनों तक बिल्ड किया गया था।
WWE में कई अन्य रेसलर्स की वापसी करवाना चाहते हैं ट्रिपल एच
2020 के बाद WWE ने 100 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया था। समय-समय पर बड़े-बड़े नामों को कंपनी से निकाले जाने की खबर आती रही, मगर इस साल विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद सबकुछ बदला हुआ नजर आने लगा है।
डकोटा काई ऐसी पहली रिलीज़ हो चुकी सुपरस्टार रहीं, जिन्हें ट्रिपल एच कंपनी में वापस लेकर आए। उनके बाद डेक्स्टर लूमिस, कैरियन क्रॉस, एमा, जॉनी गार्गानो समेत कई अन्य स्टार्स वापस आ चुके हैं। इस लिस्ट में जुड़ा सबसे नया नाम मिया यिम का है। इनके अलावा ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी वापस लाया गया है।
अब एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रिपल एच कुछ ही समय में जैक राइडर और उनकी रियल लाइफ पार्टनर चेल्सी ग्रीन की भी वापसी करवा सकते हैं। आपको याद दिला दें कि उन्हें बजट में कटौती के कारण रिलीज़ किया गया था और अभी Impact Wrestling में काम करने के साथ इंडिपेंडेंट रेसलर्स भी हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।