The Usos: WWE में द उसोज़ (The Usos) काफी समय से अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। 2 हफ्तों पहले Hit Row के मेंबर्स टॉप डोला (Top Dolla) और अशांटे अडोनिस (Ashante Adonis) ने टाइटल शॉट हासिल किया था। वहीं अब डोला ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स के साथ प्रतिद्वंदिता को किनारे कर उनके शानदार टाइटल रन की तारीफ की है।आपको याद दिला दें कि SmackDown के हालिया एपिसोड में उनका मैच हुआ, जहां शुरुआत में द उसोज़ ने बढ़त हासिल की लेकिन Hit Row ने जबरदस्त वापसी की और एक समय पर चैंपियंस को हराने के बहुत करीब आ गए थे।एक समय पर टॉप डोला अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जे और जिमी उसो को एकसाथ उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा करने के दौरान उनके पैर लड़खड़ने लड़खड़ाने लगे। मौके का फायदा उठाकर द उसोज़ ने पहले डबल सुपरकिक और उसके बाद 1D लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।मैच के बाद ट्वीट करते हुए टॉप डोला ने लिखा:"द उसोज़, आपका टाइटल रन शानदार रहा है।"Top Dolla 🔝💵@AJFrancis410Good Runz Uce. 37617Good Runz Uce. 🔝💵 https://t.co/qrAVWnkwFxWWE में 2022 का सफर द उसोज़ के लिए कैसा रहाजे और जिमी उसो अब WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस साल उन्होंने कई टीमों का सामना किया, जिनमें RK-Bro, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द न्यू डे और शिंस्के नाकामुरा-रिक बूग्स की जोड़ी भी शामिल रही।SmackDown टैग टीम टाइटल्स पहले से उसोज़ के पास थे, वहीं इसी साल मई में RK-Bro को हराकर उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स भी अपने नाम कीं। इस दौरान उन्होंने द न्यू डे के 483 दिनों तक टैग टीम चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।PWI (Pro Wrestling Illustrated)@OfficialPWINEW ISSUE: The latest PWI features our 2022 #TagTeam100 ranking, topped by the trailblazing @WWEUsos! (: @kimberlasskick)PLUS: @ReyFenixMx interview, DRAGONGATE, deathmatch wrestling, and much more!DIGITAL: pwi.zinioapps.comPRINT (preorder): pwi-online.com/product/tag-te…1704342NEW ISSUE: The latest PWI features our 2022 #TagTeam100 ranking, topped by the trailblazing @WWEUsos! (📷: @kimberlasskick)PLUS: @ReyFenixMx interview, DRAGONGATE, deathmatch wrestling, and much more!DIGITAL: pwi.zinioapps.comPRINT (preorder): pwi-online.com/product/tag-te… https://t.co/IumGCxY7QSआपको बता दें कि Pro Wrestling Illustrated ने इसी महीने 2022 की टॉप-100 टैग टीमों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में RK-Bro और FTR जैसी बड़े सुपरस्टार्स की टीम भी शामिल रहीं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान द उसोज़ को दिया गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।