रिंग के अंदर इस हफ्ते एक्शन काफी मज़ेदार हुआ लेकिन रिंग के बाहर भी WWE की दुनिया में काफी हलचल रही है और हमने आपके लिए WWE यूनिवर्स में हो रही सात बड़ी खबरों को एक आर्टिकल में शामिल किया है जिसके बारे में आपको जानकारी रखनी चाहिए। बॉस की वापसी इस हफ्ते हमने शेन मैकमैहन को केविन ओवंस के कमेंट्स से काफी इमोशनल होते हुए देखा और ओवंस को अटैक करने के चलते उन्हें अपने स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के कमिश्नर से हाथ धोना पड़ा। स्मैकडाउन लाइव इस हफ्ते लास वेगास में होगा और विंस मैकमैहन इसमें अपनी वापसी कर सकते हैं। विंस मैकमैहन इस सिचुएशन पर अपने विचार रखेंगे और ओवंस और शेन के बीच में आग लगाएंगे जिससे नई फिउड डेवलप होगी। स्मैकडाउन लाइव में तीन बड़े मुकाबलों की घोषणा हुई सितम्बर में स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का कोई भी पीपीवी नहीं है और इसकी जगह WWE अपना पूरा ध्यान सिन सिटी शो में लगा रहा है जहां विंस मैकमेहन वापसी करेंगे और मे यंग फाइनल्स के पहले तीन टाइटल मैच भी होंगे। नेओमी और नटालिया के बीच वीमेंस चैंपियनशिप का मैच होगा और न्यू डे और उसोज़ सिन सिटी स्ट्रीट फाइट में लड़ेंगे। एजे स्टाइल्स और टाय डिलिंजर US चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे।