यह हफ्ता रैसलिंग फैंस के लिए शानदार था। NXT टेकओवर: ब्रुकलिन से इस हफ्ते की शुरुआत हुई और बुधवार को NXT के एक और एपिसोड से इसका अंत हुआ। बार्कलेज सेंटर में हमें इस हफ्ते 5 इवेंट्स देखने को मिले। इस हफ्ते हमें कुछ बड़े कॉल अप देखने को मिले, कुछ डेब्यू देखने को मिले और कुछ सुपरस्टार्स ने वापसी की। अगर आपने इस हफ्ते को मिस कर दिया है तो आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबरों पर... ब्रॉक लैसनर को मिला नया चैलेंजर ! स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में कई तिकड़ी हमें काफी सालों से एंटरटेन करते आ रहे है जिसमें NWO. द शील्ड प्रमुख हैं। लेकिन 3MB का नाम इसमें नहीं लिया जाता था। हालांकि जबसे उन्होंने वापसी की है इस दल के मेंबर्स को बड़ा पुश मिला है। जिंदर महल WWE चैंपियन हैं, ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियन है लेकिन दुर्भाग्यवश तीसरे मेंबर हीथ स्लेटर यूनिवर्सल चैंपियन नहीं है। स्लेटर ने समरस्लैम के मेन इवेंट के पहले कुछ ऐसा ही ट्वीट भी किया। हालांकि स्लेटर की ब्रॉक के साथ पिछली भिड़ंत एकतरफा थी और उन्हें यह मौका मिलना बेहद मुश्किल होगा। So @JinderMahal is champ. Now @DMcIntyreWWE is champ. According to my 3MB math the winner of tonight's 4way better WATCH OUT NOW #summerslam — Heath Slater (@HeathSlaterOMRB) August 21, 2017