यह हफ्ता रैसलिंग फैंस के लिए शानदार था। NXT टेकओवर: ब्रुकलिन से इस हफ्ते की शुरुआत हुई और बुधवार को NXT के एक और एपिसोड से इसका अंत हुआ। बार्कलेज सेंटर में हमें इस हफ्ते 5 इवेंट्स देखने को मिले। इस हफ्ते हमें कुछ बड़े कॉल अप देखने को मिले, कुछ डेब्यू देखने को मिले और कुछ सुपरस्टार्स ने वापसी की। अगर आपने इस हफ्ते को मिस कर दिया है तो आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबरों पर...
ब्रॉक लैसनर को मिला नया चैलेंजर !
स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में कई तिकड़ी हमें काफी सालों से एंटरटेन करते आ रहे है जिसमें NWO. द शील्ड प्रमुख हैं। लेकिन 3MB का नाम इसमें नहीं लिया जाता था। हालांकि जबसे उन्होंने वापसी की है इस दल के मेंबर्स को बड़ा पुश मिला है। जिंदर महल WWE चैंपियन हैं, ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियन है लेकिन दुर्भाग्यवश तीसरे मेंबर हीथ स्लेटर यूनिवर्सल चैंपियन नहीं है। स्लेटर ने समरस्लैम के मेन इवेंट के पहले कुछ ऐसा ही ट्वीट भी किया। हालांकि स्लेटर की ब्रॉक के साथ पिछली भिड़ंत एकतरफा थी और उन्हें यह मौका मिलना बेहद मुश्किल होगा।
लैसनर के नये विरोधी का हुआ खुलासा
समरस्लैम भले ही फोर वे फेटल मैच था लेकिन जिस तरह से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर की धुनाई, फैंस को बेहद मज़ा आया। स्ट्रोमैन को मैच में रोक पाना नामुमकिन साबित हो रहा था, हालांकि ब्रॉक ने अंत में जीत हासिल की। स्ट्रोमैन ने खुद को एक मेन इवेंट रैसलर के रूप में स्थापित कर लिया। रॉ में भी उनका दबदबा जारी रहा और उन्होंने बीस्ट की जमकर धुनाई की। अब लैसनर का सामना अगले महीने नो मर्सी में स्ट्रोमैन से होगा।
रॉ के टॉप हील को हुई इंजरी
अपने पूर्व पार्टनर एंज़ो अमोरे के खिलाफ ब्रुकलिन स्ट्रीट फाइट मुकाबले में बिग कैस चोटिल हो गए। कैस ने टॉप रोप से मूव मारना चाहा लेकिन वह अपने पपैर पर ठीक से लैंड नहीं कर पाए और उन्हें घुटने में चोट आ गई। सात फुट के कैस सर्जरी के बाद अब अपनी रिकवरी करेंगे। इस इंजरी से उबरने में कैस को करीब 9 महीने लग सकते हैं। बिग कैस के लिए यह इंजरी गलत वक्त पर आई है और उनका सिंगल्स करियर दो महीने पहले ही शुरू हुआ था।
स्मैकडाउन लाइव में शानदार डेब्यू
जब बॉबी रूड ने एजे स्टाइल्स के ओपन चैलेंज का उत्तर नहीं दिया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह उसी रात अपना डेब्यू करेंगे। लेकिन TNA ओरिजिनल ने ऐडन इंग्लिश के खिलाफ एक स्क्वॉश मैच में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। जैसे ही उनकी थीम म्यूजिक बजी सारे फैंस खुशी से झूम उठे। मेन रोस्टर में रूड का कैरेक्टर बेबीफेस का था। जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद यह एक जरुरी कॉलअप था और स्मैकडाउन लाइव को रूड की मौजूदगी से काफी फायदा मिलेगा।
डाना ब्रूक के बॉयफ्रेंड का हुआ निधन
मंगलवार 22 अगस्त को प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी डलास मैककार्वर का 26 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। WWE सुपरस्टार डाना ब्रूक के साथ डलास मैककार्वर की अच्छी रिलेशनशिप थी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर डलास के लिए एक खूबसूरत सा मैसेज भी लिखा। स्पोर्ट्सकीड़ा में हम सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि वे मैककार्वर के परिवार और दोस्तों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
NXT में एडम कोल की एंट्री, असुका ने कहा अलविदा
NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में हमने एडम कोल को अपने ROH के सुपरस्टार्स बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ यूनाइटेड होते देखा और तीनों ने ही ड्रू मैकइंटायर की धुनाई की। कोल अपने डेब्यू के पहले फ्री एजेंट थे और उनके आने से NXT का नक्शा बदल सकता है। वहीं टेकओवर में असुका और एम्बर मून के बीच शानदार मुकाबला हुआ लेकिन NXT चैंपियन को इंजरी हो गई और उन्होंने NXT यूनिवर्स को अलविदा कहकर अपनी चैंपियनशिप खाली कर दी। NXT से अलविदा कहने के बाद अब असुका रॉ या स्मैकडाउन में अपना डेब्यू कर सकतीं हैं।
रैसलमेनिया में अंडरटेकर से भिड़ना चाहते हैं रोमन रेंस
रैसलमेनिया 33 से पहले ही इस बात की रिपोर्ट सामने आ रही थी कि WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराने का मन बना रही है और वैसे भी रैसलमेनिया में टेकर को इन दोनों स्टार्स ने ही हराया है। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट के लिए तीन विरोधियों के नाम बताएं, शील्ड, ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर। रेंस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर अगर चैंपियन रहे, तो मैं उनके साथ लड़ना चाहूंगा, इसके अलावा अंडरटेकर के साथ भी मैं एक बार फिर लड़ना चाहूंगा। अगर हो सके, तो रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में शील्ड के तीनों सदस्य के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनना चाहूंगा।" इससे अब सवाल यह उठकर आता है कि क्या डेडमैन सही में रिटायर हुए हैं या नहीं। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा