स्मैकडाउन लाइव में शानदार डेब्यू
जब बॉबी रूड ने एजे स्टाइल्स के ओपन चैलेंज का उत्तर नहीं दिया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह उसी रात अपना डेब्यू करेंगे। लेकिन TNA ओरिजिनल ने ऐडन इंग्लिश के खिलाफ एक स्क्वॉश मैच में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। जैसे ही उनकी थीम म्यूजिक बजी सारे फैंस खुशी से झूम उठे। मेन रोस्टर में रूड का कैरेक्टर बेबीफेस का था। जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद यह एक जरुरी कॉलअप था और स्मैकडाउन लाइव को रूड की मौजूदगी से काफी फायदा मिलेगा।
Edited by Staff Editor