NXT में एडम कोल की एंट्री, असुका ने कहा अलविदा
NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में हमने एडम कोल को अपने ROH के सुपरस्टार्स बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ यूनाइटेड होते देखा और तीनों ने ही ड्रू मैकइंटायर की धुनाई की। कोल अपने डेब्यू के पहले फ्री एजेंट थे और उनके आने से NXT का नक्शा बदल सकता है। वहीं टेकओवर में असुका और एम्बर मून के बीच शानदार मुकाबला हुआ लेकिन NXT चैंपियन को इंजरी हो गई और उन्होंने NXT यूनिवर्स को अलविदा कहकर अपनी चैंपियनशिप खाली कर दी। NXT से अलविदा कहने के बाद अब असुका रॉ या स्मैकडाउन में अपना डेब्यू कर सकतीं हैं।
Edited by Staff Editor