रैसलमेनिया में अंडरटेकर से भिड़ना चाहते हैं रोमन रेंस
रैसलमेनिया 33 से पहले ही इस बात की रिपोर्ट सामने आ रही थी कि WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराने का मन बना रही है और वैसे भी रैसलमेनिया में टेकर को इन दोनों स्टार्स ने ही हराया है। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट के लिए तीन विरोधियों के नाम बताएं, शील्ड, ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर। रेंस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर अगर चैंपियन रहे, तो मैं उनके साथ लड़ना चाहूंगा, इसके अलावा अंडरटेकर के साथ भी मैं एक बार फिर लड़ना चाहूंगा। अगर हो सके, तो रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में शील्ड के तीनों सदस्य के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनना चाहूंगा।" इससे अब सवाल यह उठकर आता है कि क्या डेडमैन सही में रिटायर हुए हैं या नहीं। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor