इस रविवार को पेबैक पीपीवी का आयोजन होगा। यहां पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हाउस ऑफ हॉरर मैच होगा। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के अनुसार, इस मैच का कुछ भाग पहले ही शूट हो जाएगा। जबकि बचा हुआ रियल टाइम पर ही शूट होगा। यानि की पुराना शूट हए भाग को लाइव सैगमेंट में मिला दिया जाएगा।
हाल ही में आपने देखा होगा की कैसे रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली के कंपाउंड और सिस्टर एबगिल को जलाया था। ये ताजा उदाहरण है की पहले इसका आधा भाग शूट कर लिया गया था जबकि थोड़ा बहुत लाइव दिखाया गया था।
वैसे हाउस ऑफ हॉरर मैच का आइडिया किसने दिया ये सब एज और क्रिश्चिन अपने पॉडकास्ट में बता चुके है। पूर्व WWE लैजेंड पीएस हेस ने इस मैच का आइडिया दिया था। ये बात एज और क्रिश्चिन ने सभी के सामने रखी।
जब से इस मैच की घोषणा हुई है तब से इस मैच को लेकर काफी बातें सामने आ रही है। लोगों का ये ही कहना है कि आखिर ये मैच कैसा होगा? क्यो ये मैच पिनफॉल/ सबमिशन वाला होगा ? या फिर इस मैच में कुछ नया देखने को मिलेगा।
इस मैच की शुरूआत भूत प्रेत वाले घर के लोकेशन से हो सकती है। और फिर इस फाइट का अंत रिंग में हो सकता है। इसी बात को लेकर डेव मैल्टजर ने कहा है कि इसका आधा भाग पहले ही शूट हो सकता है।
कई फैंस को मानना है कि ये सब वैसे ही होगा जैस न्यू डे और वायट फैमिली के बीच में मैच वायट फैमिली के कंपाउंड में हुआ था।