हाल ही में हुए 5 बनाम 5 सर्वाइवर सीरीज मेन्स मैच के दौरान जितने भी नए रैसलर्स थे, जैसे कि बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा, समोआ जो या फिन बैलर, सभी पहले बाहर हो गए और रिंग में सिर्फ पुराने रैसलर्स ही रह गए थे। WWE का इस तरह से अपने भविष्य के रैसलर्स को जल्दी एलिमिनेट करना एक तरह से गलत है क्योंकि वही तो कम्पनी को आगे लेकर जाएंगे। जॉन सीना अब एक पार्ट टाइमर हैं जिनका एक पैर दरवाज़े पर है और वहीं दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन भी अपने किरदार और बुकिंग से खुश नहीं है, जिसका सीधा अर्थ है कि वो कभी भी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। जब रॉक, स्टोन कोल्ड सरीखे रैसलर्स ने कम्पनी छोड़ी थी तब जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ऐज ने कम्पनी को आगे बढ़ाया था, लेकिन जब ऐज बाहर गए तो सिर्फ ये दो ही प्रमुख रैसलर्स रह गए। अगर WWE इसी तरह से पुराने (जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर) रैसलर्स पर यकीन करती रही और गलत रैसलर्स (रोमन रेंस) को आगे बढ़ाती रही तो एक समय आएगा जब कम्पनी के पास वापसी करने का कोई रास्ता नहीं होगा। इसका ताजा उदाहरण है साल का सबसे खराब पीपीवी WWE बैटलग्राउंड, जहां कई ऐसे रैसलर्स को तरजीह दी गई जो टॉप पोजीशन पर होना डिज़र्व नहीं करते थे। WWE के पास ऐसे रैसलर्स की एक फ़ौज है जिसे वो आगे बढ़ा सकती है और इसमें केवल फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, समोआ को जैसे रैसलर्स ही शामिल नहीं हैं बल्कि इनके अलावा भी रोस्टर के कई रैसलर्स इतने ज़बरदस्त मुकाबले खेल सकते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उदाहरण के लिए डॉल्फ ज़िगलर या सैमी जेन को अगर आप देखेंगे तो आप पाएंगे कि जब भी इन्हें सही मुकाबले और स्टोरीलाइन मिली है तो इन्होंने शानदार परफॉर्म किया है, खासतौर पर इस समय सैमी की ही स्टोरीलाइन को देख लीजिए। WWE को इन सुपरस्टार्स की सही बुकिंग करनी होगी और फिलहाल सैमी जेन की स्टोरीलाइन को भी खराब करने से बचना होगा। WWE को इन रैसलर्स को अब पुश ज़रूर देना चाहिए क्योंकि रैसलमेनिया ज़्यादा दिन दूर नहीं है। शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर द्वारा इंडी सर्किट में किए गए प्रदर्शन को अगर ध्यान में रखें तो आप शायद इनको पुश दिए जाने के लिए स्वयं कहेंगे और रही बात समोआ जो तथा बॉबी रूड की, तो ये दोनों कई बार TNA चैंपियन रह चुके हैं। इनकी मेहनत ने ही TNA को टॉप लेवल तक पहुंचाया है। अगर इस बात पर गौर करें तो हमें पता चलता है कि ये सारे रैसलर्स असल में NXT को उसके मौजूदा स्वरूप में लाने के लिए ज़िम्मेदार हैं। सोचिए अगर ये मेन रोस्टर में आ गए तो ये एरीना दर्शकों से भर सकते हैं और इसका मतलब है कि WWE के पास भी ज़्यादा पैसा आएगा जो एक तरह से सभी के लिए अच्छी बात है। WWE को अपनी इस पुरानी और बेकार आदत को छोड़ना होगा जहां वे पुराने रैसलर्स पर ज़्यादा यकीन करती है। वैसे WWE में कब क्या बदल जाए, कोई नहीं जानता और फिर ये तो ज़रूरी है कि कम्पनी लंबी दूरी वाले प्लान बनाए, ना कि त्वरित निर्णय वाले। इसके लिए उन्हें ऐसे रैसलर्स पर यकीन करना होगा जिन्होंने पूरी दुनिया में लोगों को एंटरटेन किया है और जिन्हें एक पुश देकर अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेखक: सुनील जोसेफ़, अनुवादक: अमित शुक्ला