PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक स्मैरकडाउन के लिए ये हफ्ता पिछले कुछ समय से अच्छा रहा है। जॉन सीना ने ब्लू ब्रांड में वापसी की अच्छा प्रोमो किया जबकि एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी जबरदस्त मैच दिया। अब जॉन सीना की निगाहें फास्टलेन के मुकाबले पर है। स्मैकडाउन लाइन इस बार USA नेटवर्क पर हुई, जिसका फायदा उन्हें मिला और रेटिंग्स में भी सुधार आया।19 जुलाई 2017 को स्मैकडाउन की ऐसी रेंटिग्स आई थी जबकि रैसलमेनिया के बाद भी कुछ आंकड़ों में सुधार हुआ था। 27 फरवरी को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड को कुल मिलाकर 2.692 मिलियन व्यूअर्स मिले। जिसकी संख्या पिछले हफ्ते 2.613 थी, यानी सीना ने इस बार ब्रांड को फायदा पहुंचा है। हालांकि पिछले हफ्ते से कुल 80 हजार ही रेटिंग्स ज्यादा है जिसको अच्छा जंप नहीं मान सकते हैं।अगर बात कि जाए पिछले साल इसी समय की तो स्मैकडाउन की 2.566 मिलियन रेटिंग्स आंकी गई थी। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ। इस मैच के लिए शर्त रखी गई थी कि अगर सीना जीत जाते हैं तो उन्हें फास्टलेन में खिताबी मुकाबले में मौका मिलेगा। इस मैच को सीना ने जबरदस्त अंदाज में जीता और खुद के लिए पीपीवी में जगह बनाई। इससे पहले रॉ में जॉन सीना ने भावुक बातें करते हुए रेड ब्रांड को छोड़ दिया था। ब्लू ब्रांड में आते ही जॉन सीना ने अपने बेहतरीन प्रोमो के साथ स्मैकडाउन का ओपनिंग सैगमेंट किया था। इस सैगमेंट में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन भी शामिल थे। अब फास्टलेन पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक चैलेंज मैच होगा जिसमें चैंपियन एजे स्टाइल्स , जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। फास्टलेन पीपीवी स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी है, इसके बाद सभी सुपरस्टार्स रैसलमेनिया में हिस्सा लेंगें। फास्टलेन 11 मार्ट को होने वाली है। खैर, सीना ने इस बार ब्लू ब्रांड को कुछ फायदा तो करवाया है लेकिन देखना होगा कि ये सिलसिला कब तक चलता है।