WWE ने ब्रॉक लैसनर को किस तरह साइन किया था ?

maxresdefault-8-1489914803-800

ग्रेलाड ब्रिक्स कहते हैं, कि जिम रॉस ने उन्हें 2000 एनसीएए डिवीजन आई रैसलिंग चैंपियनशिप के बाद पूछा कि क्या आप ने "मिनेसोटा" देखा है। ब्रिक्स, जो कि WWE टैलेंट रिलेशन विभाग में एक पूर्व हेड थे जिन्होंने एक एजेंट और स्काउट के रूप में काम किया, साथ ही वह WWE हॉल ऑफ फेमर का भी जिक्र करते थे। जेआर ने कहा कि हमें लैसनर की जरुरत है लेकिन ब्रिक्स की लैसनर पर एक साल पहले से ही नज़रे थी और वह यह शब्द एक साल पहले ही कह चुके थे। वास्तव में वह उसे बुलाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। लैसनर की भर्ती के लिए यह अजीब लगता है लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा जो कभी गलती न करें। लैसनर के WWE में आगे बढ़ने की बारें में अजीब बातें है। उनके WWE में शामिल होने की प्रकिया इतनी अपरंपरागत और विवादास्पद है कि अभी तक इस प्रकिया को कभी दोहराया नही गया है। यह बेहतर और बदतर दोनों हो सकती थी। ब्रिक्स, बेशक एक ही प्रंशसक क्लब का सदस्य थे, लेकिन हेमन के विपरीत वह पहले से ही इस खेल में शामिल थे। इसी समय जेआर ने लैसनर के बारें में पूछने क लिए कहा, उस दिन रविवार था और एनसीएए टूर्नामेंट के बाद ब्रिक्स, रॉबिन्सन के किए गए हुए वादे की कॉल का इतंजार कर रहे थे। ब्रिक्स ने हंसते हुए कहा मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन ब्रिक्स ने स्काउट के धैर्य का परिचय दिया। आखिरकार मंगलवार को जब रॉबिन्सन ने ब्रिक्स को बेहतर खबरें सुनाने के लिए बुलाया जिसकी ब्रिक्स कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा क्या आपको हमारी बातचीत याद है तो ब्रिक्स ने कहां जी, जरुर, मैं आपके फोन कॉल का इंतजार कर रहा था, उन्होंने कहा कि उन्हें शेल्टन बेंजामिन मिल गया है जिसने ब्रॉक के साथ रैसंलिग रुम साझा किया है और जो ब्रॉक को एक चैंपियन के रुप में आगे भेज सकता है, वह दोनों लड़के एक साथ आना चाहते है। रॉबिन्सन की बात सुनकर ब्रिक्स काफी खुश हुए। शायद ही कभी ऐसा होता है कि विंस खुद उन्हें देखने आएं या बात करें और खासकर तब जब वह उन्हें जानते न हो। इसके बाद विंस उनसे मिलते है और ब्रिक्स के अनुसार विंस ने पूछा कि क्या वह मंनोरजक बनने के लिए तैयार है तो इसपर ब्रिक्स ने कहा कि वह हमेशा एक मनोरजंक बनना चाहते थे। ब्रिक्स ने कहा सबसे अच्छी बात यह थी कि विंस वहां से हंसे और चले गए मेरा मानना था कि जॉब पक्की हो गई। डील यह थी कि ओहियो वैली रैसलिंग के अंदर दो साल की ट्रेनिंग, ज्यादा से ज्यादा तीन साल और उसके बाद मेन रोस्टर में एंट्री। शुरुआती दौर में बेंजामिन को ज्यादा फायदा हुआ। बेंजामिन और लैसनर जिन्होंने एक टैग टीम के रुप में काम किया जिसका नाम द मिनेसोटा था। इसके कुछ समय के बाद लैसनर और पॉल हेमन की बात हुई। इस समय हेमन ने लैसनर को ट्रेनिंग दी और लैसनर को सलाह भी दी जिसे लैसनर ने माना भी था। सबको अच्छी तरह से पता था कि लैसनर कोई अपनी लाइफ एक सुपरस्टार की तरह नहीं जी रहे हैं। हेमन के द्वारा उनके लिए काम के बाद लैसनर को बॉक्स ऑफिस पर पहचान मिली। लैसनर के 2002-2004 के पहले सफर पर हेमन ने कहा कि लैसनर साल के 300 दिन परफ़ॉर्म नहीं कर सकते है। इसके बाद लैसनर लगातार आगे बढ़ते गए और मिले हुए मौकों का फायदा उठाते रहे और अपनी पहचान बनाते चले गए। लगभग दो साल तक, लैसनर ने NFL और UFC में स्टिंट्स के लिए WWE को छोड़ दिया, इस दौरान वह डिवर्टिकुलिटिस से पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने बाद में हेवीवेट चैंपियनशिप में जीत हासिल की। 2012 में ऑक्टागन से रिटायर होने के बाद वह WWE में वापस आए। इस समय लैसनर और हेमन उनके साथ है। हेमन कहते है कि यह ब्रॉक और WWE दोनों के लिए फायदें का सौदा है, और साथ ही फैंस भी देखेंगे कि एक बार एथलीट अपने एक्शन में आता है तो क्या होता है। ब्रिक्स कहते है कि आपको हर दिन ऐसा रैसलर नहीं मिल सकता है, फिर भी इसके बावजूद और खोज में लगे हुए है। ब्रिक्स अपने स्काउट की क्षमता का लगातार प्रयोग कर रहे है। हेमन कहते है कि उन्होंने लैसनर के लक्ष्य को पहचाना जो कि बहुत वास्तविक था। वह चाहते थे कि यूनिवर्स उन्हें पहचाने और मुझे लगता है कि वह अब इसमें सफल हो गए है। वह जानते है कि उन्हें क्या करना है या क्या नहीं। लैसनर जैसा रैसलर शायद ही कभी WWE में आएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications